Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Priyanka Chopra के पास है करोड़ों रुपए के जूते और बैग्स

मुंबई – प्रियंका चोपड़ा एक दमदार एक्ट्रेस होने के साथ एक फैशन डीवा भी हैं. प्रियंका का सुपर स्टाइलिश स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर ही चर्चा में रहता है. एक्ट्रेस के कपड़ों से लेकर उनके बैग्स तक, हर चीज फैंस को इंप्रेस करती है. अब एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी वॉक-इन क्लोजेट की झलक दिखा दी है. फैंस के लिए इससे बेहतर ट्रीट और क्या हो सकती है.

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट पोस्ट उनके हेयर्स को डेडिकेटेड है. दरअसल, एक्ट्रेस ने हेयर वॉश कराकर अपने फ्रेश और ग्लोइंग बालों की झलक दिखाई. लेकिन इसी बीच एक फोटो में प्रियंका की वॉक-इन क्लोजेट को देखने का मौका भी फैंस को मिल गया. प्रियंका सेकेंड पिक्चर में मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. ये सेल्फी उनके क्लोजेट की है. मिरर में प्रियंका के साथ उनकी वॉक-इन क्लोजेट में मौजूद प्रियंका के बूट्स, शूज और बैग्स का कलेक्शन भी फैंस देख सकते हैं. एक्ट्रेस की एक साइड में कई सारे अलग-अलग डिजाइन के बूट्स रखे हैं, जबकि दूसरी साइड में अलग-अलग कलर्स और स्टाइल के ढेरों शूज देखे जा सकते हैं. मिरर में एक्ट्रेस के कुछ बैग्स भी नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा की क्लोजेट की झलक पाकर उनकी कई फीमेल फैंस तो खुशी से झूम रही हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. कैजुअल लुक में प्रियंका फुल ऑन एटीट्यूड में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का स्टाइल और अंदाज वाकई में सुपर क्लासी है.

Back to top button