Close
मनोरंजन

रोमांस के मामले में अनुपमा और अनुज यंग TV कपल्स को है टक्कर

मुंबई – रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में अनुपमा (Anupama) और अनुज यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है। खास बात तो यह है कि बीते दो सितंबर को दोनों की जोड़ी बने एक साल पूरा हो गया, ऐसे में फैंस ने इसे #MaansDay के नाम से सेलिब्रेट किया। बता दें कि टीवी के अनुपमा और अनुज रोमांस के मामले में भी नंबर वन पर हैं। वह अपने सिजलिंग रोमांस से टीवी के बाकी यंक कपल्स को भी आसानी से टक्कर दे सकते हैं.

अनुज और अनुपमा ने वैलेंटाइंस डे भी बेहद खूबसूरती के साथ मनाया था। इस मौके पर न केवल दोनों ने जमकर डांस किया, बल्कि खूब रोमांस भी किया। अनुज पिछले कई सालों से अनुपमा से प्यार करता था, लेकिन वह उससे अपने दिल की बात नहीं कह पाता था। लेकिन मौका मिलते ही अनुज ने मौके पर चौका मारकर अनुपमा को प्रपोज किया था।

अनुज और अनुपमा की पहली डेट बेहद शानदार थी। जहां अनुपमा ने डेट पर ब्लैक साड़ी पहनी थी तो वहीं अनुज टक्सीडो में नजर आया था। दोनों ने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया था।अनुज और अनुपमा शादी के बाद हनीमून के लिए मुंबई गए थे। जहां उन्होंने रोमांटिक पल तो बिताया ही, साथ ही उनकी मुलाकात वहां छोटी अनु से भी हुई।

Back to top button