Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

कैंसर को मात देने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल का छलका दर्द, अपने ही लोगों ने छोड़ दिया था साथ

मुंबई – पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर का सामना करने के बाद कई लोगों के लिए मिसाल बन चुकी हैं। एक्ट्रेस ने जब फैंस को कैंसर से पीड़ित होने की खबर सुनाई तो सभी लोग घबरा गए थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी और वो इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई लड़कर अब एकदम ठीक हो चुकी हैं। लेकिन अब उन्होंने अपनी उस जर्नी को याद कर एक भावुक नोट शेयर किया है। एक्ट्रेस का दो साल बाद कैंसर से जंग के दौरान लोगों के उनके प्रति बर्ताव पर दर्द छलका है। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी पूरी जर्नी दिखाई है।

बीच राह में अपनों ने छोड़ा साथ

View this post on Instagram

A post shared by SIT (@shittyideastrending)

इस वीडियो में उनकी सर्जरी से लेकर उनके रिकवरी होने तक की जर्नी दिखाई दे रही है। इस दौरान छवि मित्तल ने बताया है कि उन्हें अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ पर तो नाज है लेकिन इस दौरान मेंटल हेल्थ काफी खराब हो गई थी। इन बुरे हालातों में उन्होंने अपने कई दोस्तों को खोया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कैंसर को लेकर मेरा एक्सपीरियंस बहुत दर्दनाक रहा है इसलिए नहीं कि मैं शारीरिक दर्द नहीं सह पैन रही थी बल्कि इसलिए क्योंकि इस हाल में भी मेरे खुद के लोगों ने मेरे साथ गलत किया। वो मेरे साथ इंसेंसिटिव रहे, मुझे भूल गए और मेरा हाल भी नहीं पूछा।’

एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

उन्होंने अपने नोट में आगे कहा, ‘इतना ही नहीं उन लोगों ने मुझे जज किया मैंने अपनी रक्षा खुद की। मुझे लगता है कि मैं आज एक मजबूत इंसान हूं क्योंकि मैं इस बात की चिंता नहीं करती कि दूसरे मेरे बारे में क्या सोचेंगे और ये मेरे लिए सबसे बड़ी रिहाई रही है। न उम्मीद = न निराशा। किसी की भी जिंदगी परफेक्ट नहीं होती और न ही मेरी है। तो इसलिए मैं अपनी असुविधा और बाधा से खुद डील कर सकती हूं। और अपनी जरूरतों के लिए सेंसिटिव होना खुशी की तरफ मेरा पहला कदम है।’

छवि मित्तल शेयर किया अनुभव

पोस्ट में छवि मित्तल ने लिखा- ‘कैंसर के साथ मेरा अनुभव सबसे दर्दनाक था, इसलिए नहीं कि मैं दर्द को सहन नहीं कर पा रही थीं, बल्कि इसलिए कि मेरे अपने लोगों ने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया, मेरे बारे में भूल गए, मेरी परवाह नहीं की.’ हालांकि छवि ने कहा कि वह आज एक मजबूत इंसान हैं और इस बात से खुद को परेशान नहीं करतीं कि दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं.’छवि मित्तल आगे फिर लिखती हैं कि अब उन्हें किसी से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि उम्मीदों से केवल दुख ही मिलता है. उन्होंने आगे कहा, ‘किसी के पास पूरी लाइफ नहीं है और मेरे पास भी नहीं है, इसलिए मैं अपनी परेशानियों से खुद निपट सकती हूं और अपनी जरूरतों का ध्यान रखना, खुशी की तरफ पहला कदम है. नहीं, मैं अभी तक वहां नहीं हूं और मैं अभी भी छोटे कदम उठा रही हूं. लेकिन मैं यहां तक ​​आ गई हूं.. 2 साल.. एक समय में सिर्फ एक दिन लेते हुए..कौन है, मुझे पूरे रास्ते जाने से रोकने के लिए.’

छवि 2.0 का हुआ जन्म

एक्ट्रेस ने आखिर में कहा, ‘नहीं, अभी तक मैं वहां नहीं पहुंची हूं और मैं अभी भी छोटे-छोटे स्टेप्स ले रही हूं लेकिन अब मैं यहां पहुंच गई हूं.. 2 साल.. एक वक्त पर बस एक ही चीज। मुझे अपने रास्ते पर आगे जाने से कौन रोक सकता है! छवि 2.0 को हैप्पी बर्थडे।’ अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों को इस तरह से इंस्पायर करने में सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें अपनी इंस्पिरेशन भी बता रहे हैं।

छवि मित्तल वर्कफ्रंट

छवि का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. बता दें कि छवि मित्तल को ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘बंदिनी’ और ‘विरासत’ जैसे शो के लिए जाना जाता है. हालांकि कैंसर होने की वजह से छवि लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर है. उनके चाहने वाली उन्हें फिर से देखने के लिए बेताब रहते हैं अब देखना होगा कि वह कब टीवी पर आती हैं.

Back to top button