x
कोरोनाभारत

देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 1270, जानें राज्यों का हाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अभी तक पूरी दुनिया वैश्विक महामारी के कहर से छुटकारा नहीं पा सकी है उसी बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना के बढ़ते मामले ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे है। देश भर में अब तक ओमिक्रोन से 1270 लोग संक्रमित हो चुके है हालांकि इसमें से 320 लोग ठीक भी हो चुके है।

ओमिक्रॉन वेरिएंट ये मामले अब तक 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आ चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 67 मामले दर्ज किए गए है। महाराष्ट्र में 198 केस और बढ़ गए है जिससे यहां पर 450 केस हो चुके है।

बता दे की देश में ओमिक्रॉन के एक मरीज की मौत हो गई है। यह घटना भी महाराष्ट्र से ही है। नाइजीरिया की यात्रा के इतिहास वाले 52 साल के एक शख्स की 28 दिसंबर को पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने जारी एक बयान में कहा कि मरीज पिछले 13 साल से शुगर से पीड़ित था। पहले राज्य सरकार ने जानकारी दी थी कि मरीज की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई। लेकिन उनके सैंपल टेस्ट के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजे गए थे, और वहां से आई रिपोर्ट से पता चला कि वह ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 हजार 764 नए केस सामने आए है। अब तक 220 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1270 मामले सामने आ चुके है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 91 हजार 361 है।इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 80 हो गई है। कल 7585 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार 363 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।

Back to top button