Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Gadar 2 में देखे Sunny Deol के बेटे की दमदार एंट्री, दमदार लुक देख फैन हुए फ़िदा

मुंबई – Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के छा जाने के इतने साल बाद अब इसका सीक्वल ‘Gadar 2’ सुर्ख़ियों में बना हुआ है. जहां कुछ वक्त पहले ही फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया था वहीं अब सनी के बेटे की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

कई पुरानी फिल्मों को आज भी आइकोनिक माना जाता है. इन्हीं आइकोनिक फिल्मों में से एक है ‘ग़दर’ जिसकी कहानी, गानें और डायलॉग्स आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा हैं. साल 2001 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बजट 19 करोड़ था जबकि फिल्म की कमाई 133 करोड़ रुपये रही थी. ऐसे में अब फैंस के इसी प्यार को देखते हुए यह फिल्म वापस लौट रही है. इतने साल बाद ‘Gadar 2’ के आने की खुशखबरी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है.

इस फिल्म में तब भी Sunny Deol और Ameesha Patel ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था और आज भी इस फिल्म के सीक्वल के आते ही दोनों दिग्गज कलाकार जानकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जब से ‘ग़दर 2’ ने ख़बरों में जोर पकड़ा है तभी से सनी देओल और अमीषा पटेल के फिल्म में बेटे का किरदार निभाने वाले चरणजीत सिंह उर्फ Utkarsh Sharma लाइमलाइट में आ गए हैं. बता दें कि, जितना लोगों को सनी और अमीषा की एक्टिंग ने अपनी तरफ खींचा था उतना ही उत्कर्ष की मासूमियत ने लोगों को उनसे बांधे रखा था.

उत्कर्ष अपने डोले-शोले दिखाते नजर आ रहे हैं तो किसी में जमकर मस्ती करते. वहीं, अगर फिल्म में उत्कर्ष के रोल की बात करें तो, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ग़दर 2’ में भी उत्कर्ष सनी के बेटे का किरदार ही निभाते दिखाई देंगे. जहां ‘ग़दर’ में सनी अमीषा के लिए पकिस्तान गए थे वहीं ‘ग़दर 2’ में सनी उत्कर्ष के लिए पाकिस्तान जाते दिखेंगे.

उत्कर्ष शर्मा ग़दर 2 के डायरेक्टर Anil Sharma के बेटे हैं. उत्कर्ष ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट गदर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, अपने, प्रपोज, स्टिल लाइफ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि, उन्हें एक सही पहचान 2018 में आई साउथ फिल्म ‘जीनियस’ से मिली.

Back to top button