x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मैं कोई बंदर नहीं जो कि सलमान की पीठ पर बैठी रहूं : जरीन खान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म ‘वीर’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री जरीन खान को लोग कैटरीना कैफ का क्लोन कहते हैं। हालांकि कुछ वक्त पहले जरीन ने यह कहकर लोगों को चौंका दिया था कि कैटरीना लुक की वजह से ही उनकी फिल्मी करियर ट्रैक पर नहीं आ पाया। जरीन को बॉलीवुड में लाने वाले सलमान खान हैं, उनके बारे में अक्सर कहा जाता है कि सल्लू मियां के कारण ही जरीन को काम मिलता है,अब इस बारे में खुद जरीन ने चुप्पी तोड़ी है।

जरीन ने अंग्रेजी वेबसाइट हिंदु्स्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘ मैं सलमान खान की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में आने का मौका दिया, उन्हीं की वजह से आज मैं यहां तक पहुंच पाई हूं लेकिन अब मैं हर छोटे-बड़े काम के लिए तो सलमान को फोन नहीं कर सकती हूं, मैं बंदर नहीं बन सकतीं ,जो हर समय सलमान खान और उनके भाइयों की पीठ पर बैठी रहे।’

जरीन ने दिल खोलकर सलमान की तारीफ की और कहा कि ‘वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं। जरीन ने कहा कि वो अपने काम से संतुष्ट हैं। वो कभी भी किसी भी दौड़ का हिस्सा नहीं रहीं लेकिन उन्हें अपने काम से खुशी मिली है।’

जरीन ने कहा कि ‘सलमान काफी बिजी रहते हैं। हालांकि वो मेरे बहुत बढ़िया दोस्त हैं और मैं एक कॉल कर दूं तो वो मेरी मदद भी करेंगे लेकिन मैं उन्हें परेशान नहीं कर सकती हूं और ना चाहती हूं। मुझे अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है और वो मैं कर रही हूं।’

इसी के साथ ही जरीन खान ने ये भी बताया कि ‘उनके पिताजी ने उन्हें बहुत पहले ही छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उनके घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी। इसी वजह से मैं काफी बोल्ड हो गई लेकिन मेरी बोल्डनेस को अक्सर लोग अहंकार का नाम देते हैं , जिसका मुझे कभी-कभी दर्द भी होता है लेकिन फिर मैं इन सारी बातों को इंग्नोर कर देती हूं और आगे बढ़ जाती हूं।’

इससे पहले भी जरीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बचपन में काफी मोटी थी। उनका वजन 100 किलो के आस-पास हुआ करता था। वो एयरहोस्टेस बनना चाहती थी लेकिन कोई एयरलाइंस 100 किलो की मोटी लड़की को एयरहॉस्टेस के काम के लिए नहीं रखता। उन्होंने कहा कि मुझे अपने वजन पर काबू पाना था। इसलिए मैंने सबसे पहले वजन घटाने पर फोकस किया। जरीन ने कहा कि ये फैसला इतना आसान नहीं था। यही नहीं जरीन ने बताया था कि वो भी बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं।

Back to top button