Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आदित्य नारायण ने शेयर की पत्नी के बेबी शॉवर की तस्वीरें

मुंबई – इंडियन आइडल फेम होस्ट और जाने-माने सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। बीते सोमवार को ही आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो पापा बनने वाले हैं। इसी के साथ आदित्य ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के बेबी बंप वाली तस्वीर भी शेयर की थी। अब आदित्य नारायण ने अपनी पत्नी के बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर डाली हैं। इन तस्वीरों में श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण सफेद रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial)

इन तस्वीरों में श्वेता अग्रवाल के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। तस्वीरों में आदित्य नारायण श्वेता को गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि श्वेता अग्रवाल के बेबी शॉवर सेरेमनी की थीम सफेद और बेबी पिंक है। आदित्य नारायण द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को अब तक 72 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

आदित्य नारायण काफी एक्साइटेड हैं। बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा है, ‘श्वेता और मैं जिंदगी के इन नए पड़ाव के लिए खुश हैं। मुझे हमेशा से ही बच्चे पसंद रहे हैं। श्वेता के पास अब ज्यादा काम होगा क्योंकि मैं भी एक बच्चे से कम नही हूं। हमने हाल ही में एक डॉग भी गोद लिया है।’

Back to top button