x
टेक्नोलॉजी

Telegram यूजर्स भी अब जल्द कर सकेंगे पेमेंट वाला फीचर का उपयोग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बेशक भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर लगाम लगाने की तैयारी में है, लेकिन दुनिया में इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बढ़ते इस्तेमाल और लोगों में इसे लेकर दिख रहे क्रेज की वजह से कई बड़ी कंपनियां अब क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार करने लगी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म Telegram भी अब WhatsApp की तरह एक नया फीचर अपने यूज़र्स के लिए लॉन्च करने जा रहा है। अगर आप टेलीग्राम यूज करते है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टेलीग्राम पर जल्द ही आप क्रिप्टोकर्रेंसी ‘टोनकोइन’ के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप ने इस फीचर को नोवी (Novi) के साथ मिलकर शुरू किया है। नोवी मेटा का ही एक डिजिटल वॉलेट है। नोवी की सुविधा अभी कुछ लोगों के पास ही है। यानी जिनके पास नोवी है वे ही लोग अभी व्हाट्सऐप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी भेज और प्राप्त कर सकेंगे। क्रिप्टोकरेंसी सेंड करने और रिसीव करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसमें आप व्हाट्सऐप पर चैटिंग पेज पर रहते हुए भी किसी को क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर सकेंगे।

टेलीग्राम ओपन नेटवर्क (TON) कम्युनिटी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि टेलीग्राम उपयोगकर्ता जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन कर सकेंगे और अपने सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट कर सकेंगे। इस क्रिप्टोकरेंसी को टोनकॉइन के नाम से जाना जाएगा। सभी चैनल एडमिन अपनी आय एक ही क्रिप्टोकरेंसी में जमा कर सकेंगे। टेलीग्राम के सीईओ और को-फाउंडर परेल ड्यूरोव ने घोषणा की कि कंपनी द्वारा 2020 में आधिकारिक तौर पर इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी थी, हालांकि अभी भी TON ब्लॉकचेन तकनीक अपने डेवलपमेंट फेज़ में है।

कंपनी द्वारा पिछले साल आधिकारिक तौर पर इस प्रोजेक्ट को बंद करने के बाद भी अभी भी टेलीग्राम ओपन नेटवर्क (TON) ब्लॉकचेन टेक्नीक पर काम चल रहा है। उन्होंने अपने टेलीग्राम आर्टिकल में कहा कि हमने जो तकनीक बनाई है वह अभी भी जीवित है और डेवेलप हो रही है। जब स्केलेबिलिटी और स्पीड की बात आती है, तो TON अभी भी ब्लॉकचेन स्पेस में बाकी सभी चीजों से आगे है।

टेलीग्राम ने पिछले साल डिसेंट्रलाइज़्ड स्टोरेज के साथ वेब 3 का पता लगाने का लक्ष्य रखा था, इस प्रोजेक्ट को ही टेलीग्राम ओपन नेटवर्क ब्लॉकचेन कहा गया था। इस प्रोजेक्ट को फिर बंद कर दिया था। लेकिन अब ड्यूरोव ने बताया कि प्रोजेक्ट TON से Toncoin में ट्रांसफर हो गई थी। यह मूल TON से एकदम अलग है, ये नया प्रोजेक्ट टेलीग्राम  नहीं बल्कि उससे स्वतंत्र होकर काम करेगा।

Back to top button