Close
मनोरंजन

अर्जुन बिजलानी के नए शो का ट्रेलर रिलीज -वीडियो

मुंबई – अर्जुन बिजलानी अपने अपकमिंग शो के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। एक्टर टीवी के नए शो ‘प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति’ के साथ कमबैक कर रहे हैं। शो की शूटिंग शुरू करने से पहले एक्टर आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर भी गए थे। शो की शूटिंग के लिए अर्जुन ने बनारस की यात्रा की और फिलहाल वहां शूटिंग में बिजी हैं।

अर्जुन बिजलानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने अपकमिंग शो ‘प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति’ का प्रोमो शेयर किया है. इस शो में अर्जुन के साथ एक्ट्रेस निक्की शर्मा नजर आएंगी. प्रोमो में निक्की (शक्ति का किरदार निभा रही) को एक आशावादी लड़की की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकत है जबकि अर्जुन (शिव की भूमिका निभा रहे) शो में सीरियस इंसान का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इस प्रोमो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन दिया, “शिव के टूटे हुए टुकडन को समेटकर, क्या शक्ति कर पाएगी उसे पूरा? जाने के लिए देखें एक नई कहानी #प्यार का पहला अध्ययन शिव शक्ति, 3 जुलाई से, रात 7:30 बजे, सिर्फ @zeetv par @nikkisharmaofficial।” “

Back to top button