Close
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : एक दम नए अंदाज में नजर आए महेंद्र सिंह धोनी, देखते रह गए फैंस

मुंबई – आईपीएल शुरू होने में महज एक महीने का वक्‍त बचा है. 26 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. इस सीजन आठ नहीं बल्कि कुल 10 टीमें आईपीएल में हिस्‍सा लेंगी. इस बार मैचों का आयोजन भी नए फॉर्मेट में होने जा रहा है. आईपीएल 2022 के लिए स्‍टार स्‍पोर्ट्स के प्रोमो की एक छलक जारी की गई है.

इस बार भी भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही टीजर में नजर आ रहे हैं. थाला के नाम से मशहूर चेन्‍नई सुपर किंग के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस प्रोमो में बड़ी मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में लाउड-स्‍पीकर है. वो खाकी वर्दी में दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि यह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल भी हो सकता है. वो 40 साल के हैं. इस साल 7 जुलाई को वो 41 के हो जाएंगे. ऐसे में चेन्‍नई फ्रेंचाइजी उन्‍हें शानदार विदाई देना चाहेगी. चेन्‍नई की टीम इस आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान में उतर रही है.

Back to top button