Close
मनोरंजन

गदर 2 का नया पोस्टर आउट -फोटो

मुंबई – 2001 में रिलीज हुई ग़दर एक प्रेम कथा एक के बाद अब मेकर्स ने जल्द ही11 अगस्त को गदर2 फिल्म को रिलीज करेंगे । लेकिन ग़दर एक प्रेम कथा ऐसी सुपरहिट फिल्म रही थी। 2001 के अंदर की पूरा हिंदुस्तान बच्चा-बच्चा उस फिल्म को देख चुका था। और ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद भी आई थी। हाल ही में गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। और लोगों की उत्सुकता बहुत ज्यादा बनी हुई है। कि जिन लोगों ने पहला पार्ट नहीं देखा था अब वह थिएटर में जाकर पहला पार्ट देख रहे हैं।

एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में सनी अपनी फिल्म ‘गदर’ के तारा सिंह के किरदार को दोहराने वाले हैं. अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सिनेमाघरों में फिल्म के प्रीमियर से पहले केवल 50 दिन रह गए हैं. साथ ही अब, अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर गदर 2 (Gadar 2) के एक नए पोस्टर के साथ फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

13 जून को एक्शन ट्रेलर फिल्म गदर 2 से पहला पोस्ट रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद फैंस के चेहरों पर एक बार फिर बड़ी मुस्कान आई। तारा सकीना को जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैन बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इसके बाद फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आते ही यूट्यूब पर छा गया। गदर 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर मात्र 48 घंटों में 117 करोड के पास व्यू मिले थे। जबकि गदर 2 से सनी देओल का एक और नया लुक सामने आया।

[attach 1]

Back to top button