x
खेल

IPL 2023: श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण टीम से हो गए बाहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. इस वक्त वह चोट से जूझ रहे हैं। वहीं, अहमदाबाद टेस्ट में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए। जिसके बाद से श्रेयस अय्यर की चोट पर लगातार कयास लग रहे थे, लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर है। मुंबई का यह युवा बल्लेबाज चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहत बड़ा झटका होगा।

टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद अब वनडे के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा। लेकिन इस सीरीज को शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने की है।

श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि वह अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बने, लेकिन मैच के दौरान उनकी लोअर-बैक में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए लेकर जाया गया था।

अहमदाबाद टेस्ट के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर इस वक्त लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। भारतीय कप्तान के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को फिट होने में वक्त लगेगा. दरअसल, आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस तरह आईपीएल शुरू होने में तकरीबन 2 सप्ताह का वक्त बाकी है. ऐसे में आईपीएल तक श्रेयस अय्यर के फिट होनेके आसार कम हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. अब रोहित शर्मा के बयान ने इस बात की आशंका बढ़ा दी है।

Back to top button