x
लाइफस्टाइल

सेक्स करने से पहले जरूर करे अपने पार्टनर के साथ ये बातें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सेक्स किसी भी व्यक्ति की सबसे बुनियादी जरूरत है। सेक्स खुशहाल वैवाहिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सभी कपल्स चाहते है कि उनकी मैरिड लाइफ आनंदपूर्ण और सुखी हो। अपने पार्टनर के बीच के प्यार को मजबूत करने में इंटिमेंसी का भी बड़ा रोल है। सेक्स लाइफ अच्छी होने का असर आपके रिश्ते पर ही नहीं, आपकी लाइफ पर भी पड़ता है।

क्या आपके और पार्टनर के बीच का आकर्षण और सेक्शुअल टेंशन बढ़ने लगा है? अपनी रिलेशनशिप को अब अगले पड़ाव पर ले जाने के बारे में सोच रहे है? अगर हां, तो आपको कुछ बातों को ख्याल रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तो आपको अपने साथी से यही जानने की कोशिश करनी चाहिए कि क्या वह भी रिश्ते को आगे की स्टेज पर ले जाना चाहते है? ये जानना इसलिए अहम है क्योंकि दो प्यार करने वालों के बीच फिजिकल रिलेशनशिप नहीं होता है, बल्कि इसके साथ कई इमोशन्स जुड़े होते है।

क्या चाहता है पार्टनर :
पार्टनर्स को निश्चित रूप से कल्पनाओं और इच्छाओं पर चर्चा करनी चाहिए। जब आपको पता होता है कि आपके पार्टनर की सेक्स इच्छा क्या है तो आप अपने सेक्स अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते है। उन्हें ऐसा करने में शर्मिंदगी महसूस होती है। लेकिन असल में इस पर बात करना रिश्ते के लिए बेहतर है। पुरुष भी अपनी पार्टनर से जरूर पूछें कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं, इस तरह से वे ये जाहिर कर सकेंगे कि रिश्ते की तरह ही इसमें भी वह पार्टनर की इच्छा का सम्मान करते हैं।

भविष्य क्या :
एक-दूसरे के साथ इंटिमेसी की स्टेज पर जाना बड़ा फैसला है। ऐसे में आपको इस पर भी जरूर बात करनी चाहिए कि अगर आप रिश्ते को आगे बढ़ाते है, तो आपके साथी की आगे क्या अपेक्षा रहेगी? आपको ये समझना होगा कि एक बार सेक्शुअल रिलेशनशिप शुरू हुई, तो चीजें और गंभीर होती जाएंगी। क्योंकि इस स्टेज का मतलब ही ये होता है कि इसमें आपका और आपके साथी का पूरा ट्रस्ट इन्वॉल्व है।

कम्युनिकेशन :
सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है, अपने पार्टनर से इसके बारे में बात करना। अपनी सेक्स लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा बात करें, बल्कि जितना आप सेक्स करते है उससे भी कहीं ज्यादा। हमेशा अपने पार्टनर को बताएं कि आपको सेक्स में क्या पसंद और क्या नहीं। किस चीज से आपको परेशानी होती है, और आप क्या नया करना चाहते हैं।

बात करने से आप सेक्स के समय असहज महसूस नहीं करेंगें और सेक्स को एंजॉय कर पाएंगे। इन सब के बारे में बात करने का सबसे सही समय है अपने रिश्ते की शुरूआत में। शुरू से ही आप एक दूसरे के साथ खुलकर बात नहीं कर पाएंगे तो आगे चल कर ये परेशानी का कारण बन सकता है।

सेक्शुअल लाइफ का पास्ट :
आपको अपने साथी के साथ अपनी सेक्शुअल लाइफ के पास्ट के बारे में भी बताना चाहिए। इसके लिए आपको बहुत डीटेल में जाने की जरूरत नहीं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि आपका पूर्व रिश्ता कैसा था। आप चर्चा शुरू करेंगे, तो पार्टनर भी खुलकर इस बारे में बता सकेगा। इस तरह की चर्चा ये भी पता लगाने में मदद करेगी कि क्या कभी आपका साथी अनसेफ सेक्स में इन्वॉल्व हुआ है? अगर ऐसी कोई स्थिति पास्ट में हुई हो, तो STD की आशंका को इग्नोर न करें और अगर आप दोनों कम्फर्टेबल हों, तो टेस्ट जरूर करवाएं।

Back to top button