x
भारतराजनीति

वोट दोगे तो म‍िलेगा फंड….. अज‍ित पवार के बयान पर मचा हंगामा,चुनाव आयोग तक पहुंचा मामला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। प्रचार का शोरगुल थम गया है। पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बीच एनसीपी प्रमुख अजीत पवार के बयान ने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है। उन्होंने पुणे के इंदापुर में मेडिकल फील्ड और व्यापारियों के समुह को संबोधित करते हुए कहा कि जो फंड लगेगा वो मैं दे दूंगा। उसके लिए मैं सहयोग करूंगा, लेकिन जिस तरह मैं फंड दूंगा उसके लिए वोट के समय मशीन में घड़ी के निशान पर टका टक बटन दबाना। क्योंकि ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है… नहीं तो बुरा लगता है।

अजित पवार की मुश्किले बढ़ी

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। पत्नी सुनेत्रा पवार के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उनकी जुबान फिसल गई, जो उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मराठी में बोल रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें फंड के बादले वोट देने की बात कहते सुना जा सकता है। अजित की पत्नी सुनेत्रा बारामती से एनसीपी उम्मीदवार हैं। अजित पवार के गुट का एसीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है।

किया आचार संहिता का उल्लंघन

इस बयान के बाद अजीत पवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि विपक्षी नेता उनके इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बता चुनाव आयोग पहुंचे हैं। उन्होंने अजीत के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई हैं। वीडियो में अजीत कह रहे हैं कि जो फंड लगेेगा मैं दे दूंगा। उसके लिए मैं सहयोग करूंगा लेकिन जिस तरह फंड दूंगा उस तरह आप लोग भी मशीन में घड़ी का बटन दबाना टका-टका-टका-टका…ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है… नहीं तो बुरा लगता है।

क्या बोले अजित?

वीडियो में अजित कहते हैं “मैं कहना चाहूंगा..जो फंड लगेगा वो मैं दूंगा उसके लिए मैं सहयोग करूंगा, लेकिन जिस तरह में फंड दूंगा उस तरह वोट के समय मशीन में चिन्ह पर बटन दबाना टका-टका-टका-टका..क्योंकि इससे फंड देना अच्छा लगता है..नही तो बुरा लगता है। अजित पवार ने यह बयान पूणे के इंदापुर में मेडिकल फील्ड और व्यापारियों के एक समूह के बीच चुनाव प्रचार के दौरान दिया।

शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड ने की कड़ी आलोचना

शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड ने इसकी कड़ी आलोचना की है। आव्हाड ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर आगे लाने का प्रयास करने वाले काका (शरद पवार) ने महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया। शिवाजी महाराज ने कर्मकांड का विरोध किया। महात्मा फुले ने महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोले। द्रौपदी का क्या मतलब है? अजित पवार के दिमाग का ज़हर बाहर आ गया है। अजित पवार को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। बारामती सीट पर इस बार शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में हैं। यह सीट शरद पवार और अजित पवार के बीच राजनीतिक वर्चस्व का केंद्र बन गई है। चाचा-भतीजा एक-दूसरे पर जोरदार हमला कर रहे हैं।

बारामती में ननद-भाभी के बीच होगा मुकाबला

बता दें कि महाराष्ट्र की बारामती सीट पर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आमने-सामने हैं। सुप्रिया इस सीट से वर्तमान सांसद हैं। वहीं सुनेत्रा रिश्ते में उनकी भाभी हैं। गौरतलब है कि अजीत पवार की अगुवाई वाली पार्टी एनसीपी बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में साझेदार है। वहीं शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी शरद पवार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।

Back to top button