x
खेल

महिला बैटर ग्रेस हैरिस ने टूटे बल्ले से जड़ा छक्का, वीडियो हुआ वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने महिला बिग बैश लीग 2023 में टूटे हुए बल्ले से छक्का मारकर एक अद्भूत नजारा पेश किया है. हैरिस ने नॉर्थ सिडनी ओवल में 136 रनों की एक शानदार शतकीय पारी खेली, जो डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में किसी एक खिलाड़ी के लिए एक रिकॉर्ड है. हैरिश ने अपनी पारी में 59 गेंद खेली, और कई बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान हैरिश के टूटे हुए बल्ले पर गया.

ग्रेस हैरिस ने टूटे बल्ले से जड़ा छक्का

हैरिश का बल्ला टूट चुका था, लेकिन फिर भी उन्होंने चौके-छक्के मारना बंद नहीं किया. इस मैच के दौरान मैदान पर मौजूद माइक के जरिए हैरिश से उनके टीम के एक साथी ने पूछा कि क्या अब आपको इसकी जरूरत है ग्रेस. इसके जवाब में हैरिस ने कहा कि नहीं, मैं फिर भी इसी से मारूंगी. ग्रेस हैरिस ने अपने टूटे हुए बल्ले से पर्थ स्कॉर्चर्स की पिएपा क्लीरी की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर एक छक्का मारा, जिसे देखकर स्टेडियम में सभी दंग रह गए. मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए हैरिस ने खुलासा किया कि उन्हें नॉर्थ सिडनी विकेट पर बल्लेबाजी करने में कितना मजा आया.

वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो महिला बिग बैश लीग (Women Big Bash League-2023) के मुकाबले का है. ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ब्रिसबेन हीट वूमेन टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने ही अपने टूटे बैट से छक्का जड़ा. उनके बल्ले में पहले ही कोई दिक्कत लग रही थी लेकिन उन्होंने बैट नहीं बदला. पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए इस मैच में हीट टीम ने 50 रनों से जीत दर्ज की. ब्रिसबेन हीट ने मैच में 7 विकेट पर 229 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके बाद पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम 8 विकेट पर 179 रन ही बना पाई.

टूटे बल्ले से खेलने के बाद क्या बोली ग्रेस

हैरिस ने कहा, “उत्तरी सिडनी हमेशा एक शानदार बल्लेबाजी विकेट रहा है. मेरा मानना है कि यह बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छा मैदान है और मेरे लिए भी काफी अच्छा है, इसलिए जब मैं यहां आती हूं तो मैं खुद पर विश्वास रखती हूं. बहरहाल, ब्रिसबेन हीट वोमेन और पर्थ स्कोर्चर्स के बीच हुए इस मैच में ब्रिसबेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए. इस पारी में सबसे ज्यादा रन ग्रेस हैरिस ने बनाए.

हैरिस बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

ग्रेस हैरिस ने ओपनिंग करते हुए मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने ही एलाना किंग के पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद को छक्के के लिए भेजा, इसी दौरान उनका बल्ला टूटकर मैदान पर दूर जाकर गिरा. हैरिस ने 12 चौके और 11 छक्के जड़े. हैरिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मुझे पता था की बल्ला टूटा हुआ है- हैरिस

मैच के बाद हैरिस ने कहा, मुझे पता था कि बल्ला टूटा हुआ है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बॉलर के रन अप के समय मैंने बल्ले में क्रैक की आवाज सुनी। मैंने सोचा कि बल्ला पूरी तरह टूटा नहीं है। इसलिए मैने शॉट खेला और आखिर में बल्ला टूट गया और बॉल छह रन के लिए भी चली गई।

बल्ले का नाम बर्गर पर रखूंगी

हैरिस ने अपने टूटे बल्ले का नाम बर्गर के नाम पर रखा है। हैरिस ने कहा, इस बल्ले का नाम या तो मैकक्रिस्पी या मैकस्पाइसी होने वाला है। लेकिन मैं निश्चित तौर पर यह बल्ला अपने पास रख रही हूं। मैं इस बल्ले पर फिर हैंडल लगवा लूंगी और यह फिर ठीक हो जाएगा।

WBBL का हाईएस्ट स्कोर भी बनाया

हैरिस ने WBBL इतिहास में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए। ​​​​​​उनसे पहले एश्ले गार्डनर और स्मृति मंधाना ने 114 रन के स्कोर बनाए थे।ग्रेस ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना किया और कुल 136 रन बनाए. इस पारी में ग्रेस ने 12 चौके और 11 छक्के लगाए. इन 11 छक्कों में से एक छक्का टूटे हुए बल्ले से भी लगाया गया था. ब्रिसबेन की इस पारी का पीछा करने उतरी पर्थ स्कोचर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 179 रन ही बना पाई, और ग्रेस हैरिस की टीम 50 रनों से मैच जीत गई.

हैरिस की सेंचुरी की बदौलत ब्रिसबेन हीट जीता

हैरिस के शतक की बदौलत पहली पारी में ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 229 रन बनाए। जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स 20 ओवर में 179 रन ही बना सका। हीट को 50 रन से जीत मिली।

Back to top button