x
कोरोनाभारत

Corona Update: बीते 24 घंटो में दर्ज हुए कोरोना के 8,439 नए मामले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में फ़िलहाल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार घटता दिखाई दे रहा है। अब भारत में COVID19 के सक्रीय मामलो में लगातार कमी हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,439 नए मामले सामने आए है। बीते 24 घंटो में 9,525 मरीज इस महामारी से ठीक हुए। वहीं 195 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। फिलहाल, भारत में ओमिक्रॉन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,46,56,822 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार 1 लाख से नीचे बने हुए है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 93,733 है जो कि 555 दिनों में सबसे कम है। फ़िलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.70 प्रतिशत है। देश में कोरोना को हराने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,40,89,137 हो गई है। इस महामारी के कारण अभी तक 4,73,952 लोगों की मौत हो चुकी है।

देशभर में लोगों को वैक्सीन की अब तक 1,29,54,19,975 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें से कल ही के दिन 73,62,000 खुराकें दी गईं। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,40,89,137 पहुंच गया है। जिसमें से कल ही के दिन 9,525 लोग डिस्चार्ज किए गए। इसके अलावा कोरोना टेस्ट की बात करें तो देशभर में लाखों लोगों के सेंपल का परीक्षण किया जा रहा है।

Back to top button