Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

मैकडॉनल्ड्स रूस में अपने सभी रेस्तरां करेगा बंद: कर्मचारियों की तनख्वाह रहेगी बरकरार

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 13वां दिन है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन पर घातक आक्रमण के जवाब में मैकडॉनल्ड्स रूस में अपने सभी 850 रेस्तरां अस्थायी रूप से बंद कर रहा है। इससे पहले कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाए हैं। हालांकि इससे सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता हुई थी इसमें कोई सहमति नहीं बन पाई थी। मैकडॉनल्ड्स ने अपने कर्मचारियों को एक खुला पत्र जारी किया है, इसमें मैकडॉनल्ड्स के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस केम्पकिंस्की ने कहा है कि स्टोर बंद करना सही काम है क्योंकि मैकडॉनल्ड्स यूक्रेन में मानव पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकता है। साथ ही मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि वह रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी।

मैकडॉनल्ड्स के पास अपने रूसी रेस्तरां का 84 फीसदी हिस्सा है। हाल ही में एक वित्तीय फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने पिछले साल कंपनी के राजस्व में नौ फीसदी का योगदान दिया। कई अन्य पश्चिमी कंपनियों द्वारा खुले तौर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यों की निंदा की गई है।

मैकडॉनल्ड्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। ट्विटर पर बॉयकॉट मैकडॉनल्ड्स का ट्रैंड चला था। एक यूजर ने लिखा था कि मैकडॉनल्ड्स युद्ध के बीच बिक्री कर रहा है इसका मतलब मैकडॉनल्ड्स यूक्रेन में पुतिन के अवैध और जानलेवा युद्ध का समर्थन करता है। एक ने लिखा कि मैं उनके रक्त बर्गर नहीं खरीदूंगा। इस शब्द को ज्यादा से ज्यादा फैलाएं। बहिष्कार से फर्क पड़ता है।
केएफसी और पिज्जा हट ने रूस में निवेश करना बंद करने का फैसला किया है और यूक्रेन को मदद उपलब्ध कराने का वादा किया है।

Back to top button