Close
मनोरंजन

इलियाना डिक्रूज ने दिखाया होने वाले बच्चे के पिता का चेहरा

मुंबई – Ileana D’cruz ने हाल में ही फैंस को गुड न्यूज दी थी। एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने 2 तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इन पोस्ट के सामने आने के बाद से ही लोग बच्चे के पिता के बारे में जानने को बेकरार हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आज अपने पार्टनर से जुड़ा पोस्ट शेयर किया और बताया कि वो उनका ख्याल किस तरह से रखता है।

इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीर शेयर की। जिसमें दोनों बहुत क्लोज नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के तुरंत बाद ही चर्चा शुरू हो गई कि ये जरूर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड की फोटो है। इससे पहले भी इलियाना ने बॉयफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ थामे हुए फोटो डाली थी। जिसमें वह अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। इस फोटो के साथ चर्चा शुरू हो गई थी कि उन्होंने सगाई कर ली है।

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘गर्भवती होना एक खूबसूरत आशीर्वाद है। मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसका अनुभव करने के लिए तैयार हूं। ये अनुभन भाग्यशाली होने का अहसास कराता है। इसलिए मैं इस यात्रा में होने के लिए खुद को इतना अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली मानती हूं। मैं ये अहसास बयां भी नहीं कर सकती कि अपने भीतर एक जीवन को विकसित होते हुए महसूस करना कितना प्यारा है। ज्यादातर दिनों में मैं अपने बंप को देख कर अभिभूत हो जाती हूं, लगता है वो कह रहा है -मैं आपसे जल्द ही मिलने वाला हूं।’

Back to top button