मुंबई – बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों की हर तरफ धूम थी और दर्शक इस फिल्मी जगत को ही सब कुछ समझते थे. ऐसे दक्षिण सिनेमा की फिल्मों की बॉलीवुड में कोई खास जगह नहीं थी.उत्तर भारतीय दर्शक इन फिल्मों को देखना उतना पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब आलम यह है कि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में साउथ की रीमेक बनाई जा रही है.अब जितना पसंद बॉलीवुड के सलमान खान और शाहरुख खान को किया जाता है, उतना ही पसंद अल्लू अर्जुन, प्रभास, महेश बाबू को भी किया जाता है.फैंस इन्हें कई निक नामों से भी बुलाते हैं.चलिए जानते हैं इन स्टार्स के क्या क्या निक नेम हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. आलिया बेहद क्यूट हैं, इसलिए इनका निक नेम भी काफी क्यूट है. दरअसल, आलिया को घर पर सभी आलू कह कर बुलाते हैं.
प्रभास
प्रभास आज साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. प्रभास ने अपनी फिल्म बाहुबली से दर्शकों के बीच अनोखी पहचान बनाई.प्रभास के फैंस उन्हें पुब्सी, प्रभा, मिस्टर परफेक्ट जैसे निक नेम से बुलाते हैं.फिल्म बाहुबली आने के बाद इन्हें बाहुबली के नाम से भी बुलाया जाने लगा.
शाहरुख खान
शाहरुख खान को किंग खान के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख का निक नेम लकी अली है. ये नाम उन्हें जूही चावला ने दिया था.
अल्लू अर्जुन
जब भी साउथ सिनेमा के स्टाइलिश एक्टर्स की बात की जाती है, उसमें अल्लू अर्जुन का नाम जरूर लिया जाता है. सोशल मीडिया पर अल्लू की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि अल्लू के घरवाले और दोस्त उन्हें बनी कहकर बुलाते है.वहीं, सोशल मीडिया पर अल्लू को पुष्पा कहकर बुलाया जाता है क्योंकि उनकी फिल्म पुष्पा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.
ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन
ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन वैसे तो काफी हैंडसम हैं. लेेकिन उनका निक नेम काफी क्यूट है. ऋतिक को घर में सभी डुग्गू कहकर बुलाते हैं. एक्टर को ये निक नेम उनकी दादी मां ने दिया था.
सुपर स्टार महेश बाबू
टॉलीवुड के सुपर स्टार महेश बाबू फैंस के दिलों पर राज करते हैं.महेश बाबू ने बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी की है.आपको बता दें कि महेश बाबू को फैंस ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ के नाम से बुलाते हैं. उनके घर परिवार में और उनके दोस्त उन्हें प्यार से नानी कहकर बुलाते हैं। नानी, जिसका मतलब होता है प्यारा इंसान.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर काफी क्यूट हैं लेकिन उनका निक नेक काफी फनी हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एक्ट्रेस को वरुण धवन ने चिरकुट निक नेम दिया है.