Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मनीष पॉल ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा का मजाक -देखे वीडियो

मुंबई – बीते साल सितंबर के महीने में मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें चाल के लिए ट्रोल किया गया था। अब एक अवॉर्ड शो में होस्ट मनीष पॉल ने मलाइका की चाल की नकल उतारी। इतना ही नहीं वह मलाइका के साथ खेलने वाले कुत्तों को भी कॉपी करते दिखे। मनीष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और लोगों को हंसा रहा है।

फिल्म फेयर अवॉर्ड शो का एक वीडियो वायरल है जिसमें होस्ट मनीष पॉल ने मलाइका की चाल की नकल उतारी। मनीष इवेंट में मौजूद सिलेब्स के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे। इस बीच मलाइका से पूछते हैं कि आप गोल्फ खेलती हैं? मलाइका जवाब देती हैं कि नहीं उन्होंने कभी गोल्फ नहीं खेला। इस पर मनीष कहते हैं कि गोल्फ कितना अनलकी है।

मलाइका अपनी चाल को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। वह एक बार अपने पेट डॉक को वॉक पर लेकर गई थीं तब भी ट्रोल हुई थीं। मलाइका जब कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं तो होस्ट गीता कपूर ने भी उनकी चाल की नकल उतारी थी।

Back to top button