Close
ट्रेंडिंगविश्व

प्रसव पीड़ा में साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंची NZ की महिला सांसद

नई दिल्ली – न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जूली ने अपने फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वे साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचती हैं और वहां वे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं। तस्वीरों में वे काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को जैसे ही लोगों ने देखा लोग हैरान रह गए और सांसद की प्रशंसा करने लगे।

उन्होंने लिखा कि जब वह सुबह दो बजे अस्पताल जाने के लिए निकली, तो उनकी पीड़ा तब अधिक नहीं थी, हालांकि जब अस्पताल पहुंची तो प्रसव पीड़ा तेज हो गई थी। फिर उन्होंने लिखा कि आश्चर्यजनक रूप से अब हमारे पास एक स्वस्थ, खुश बच्चा अपने पिता के साथ सो रही है। वहां की मीडिया की माने तो साल 2018 में जेंटर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तब भी उन्हें साइकिल से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि उन्होंने अस्पताल की टीम का भी धन्यवाद देते हुए लिखा कि अस्पताल पहुंचने के बाद एक बेहतरीन टीम मिली जिसके चलते डिलीवरी जल्दी हो सकी। सांसद जूली ऐनी जेंटर की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जूली के इस पोस्ट पर लोगों को जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।

सांसद जूली ऐनी जेंटर के पास न्यूजीलैंड और अमेरिकी की दोहरी नागरिक है, उनका जन्म मिनेसोटा में हुआ था, साल 2006 में वह न्यूजीलैंड चली गई थी। न्यूजीलैंड में उन्हें ग्रीन एमपी के नाम से भी जाना जाता है, जूली पर्यावरण के काऱण अपने अभियान को लेकर चर्चा रहती हैं।

न्यूजीलैंड के नेता हमेशा अपने सादगी के लिए जाने जाते हैं, इससे पहले प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने पद पर रहते हुए मातृत्व अवकाश लिया था और अपने तीन महीने के बच्चे को संयुक्त राष्ट्र की बैठक में लाई क्योंकि वह अभी भी स्तनपान कर रही थी। न्यूजीलैंड के नेता अपने इसी खास वजहों से दुनिया में जाने जाते हैं।

Back to top button