Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन के 20% से ज्‍यादा हिस्‍से पर किया कब्‍जा

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का आठवां दिन है। रूस की ओर से अभी भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पास कर रूसी सेना को यूक्रेन से बाहर जाने के लिए कहा है। इसके अलावा यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के 20 फीसदी से ज्‍यादा हिस्‍से पर अपना कब्‍जा कर लिया है.

ऐसी जानकारी मिली है कि पिछले सात दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन के 1 लाख 6 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके को अपने कब्‍जे में लिया है. पिछले आठ दिनों से यूक्रेन पर जारी हमले को देखते हुए आज बेलारूस-पोलैंड की सीमा पर दोनों देशों के बीच बातचीत होने वाली थी लेकिन यूक्रेन से इस वार्ता में शामिल होने से इनकार कर दिया.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को कहा कि उनका ऐसा मानना है कि विदेशी नेता रूस के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहे हैं और वह (रूस) यूक्रेन में अपने सैन्य अभियान को ‘अंत’ तक जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि रूस का विचार परमाणु युद्ध का नहीं है. उन्होंने अपने दावों पर तो कोई सबूत पेश नहीं दिए लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की पर एक ऐसे समाज का नेतृत्व करने का आरोप लगाया, जहां नाजीवाद फल फूल रहा है.

रूस ने बीते गुरुवार को यूक्रेन पर हमला करना शुरू किया था. वो चारों तरफ से इस देश में घुस रहा है. यूक्रेन का आरोप है कि रूस के सैनिक सैन्य ठिकानों के साथ-साथ आम नागरिकों के क्षेत्रों को भी निशाना बना रहे हैं. इसपर लावरोव ने कहा कि रूसी सैनिकों को सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए उच्च-सटीक हथियारों का उपयोग करने के सख्त आदेश हैं. इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि तीसरा विश्व युद्ध परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा, जिसमें भारी तबाही होगी. इसलिए ये हथियार हासिल करने की यूक्रेन की योजना पर जवाबी कार्रवाई आवश्यक है. उन्होंने यह भी दावा किया कि रूस यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल करने नहीं देगा.

Back to top button