Close
खेल

IND vs NZ 1st Test : टीम इंडिया ने जीता टॉस

कानपुर – भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज अब से थोड़ी देर बाद शुरू हो जाएगा. कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम सीरीज के पहले टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है. टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी के लिए बुलाया. रहाणे ने कहा कि न्यूजीलैंड क्वालिटी टीम है और हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में होगी. ‘किंग कोहली’ को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आराम दिया गया है, वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे. पहले टेस्ट में पिच का अहम योगदान होगा और सभी की नजरें पहले दिन ग्रीन पार्क मैदान की विकेट पर ही टिकी होंगी. इसके अलावा इन दिनों उत्तर भारत में सर्दी भी बढ़ रही है इसलिए मौसम भी अहम रहेगा.

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच 2016 में कानपुर (Kanpur) में ही खेला था जिसमें टीम इंडिया ने उसे शिकस्त दी थी. इस साल भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आखिरी बार इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) में टकराई थीं. टीम इंडिया को वहां पर करारी हार का सामना करना पड़ा था.

 

 

Back to top button