
कानपूर – भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन स्टेडियम में मैच देखना आया एक भारतीय क्रिकेट फैन खिलाड़ियों से ज्यादा चर्चा में रहा. यह फैन उस वक्त चर्चा में आ गया जब उसकी तस्वीर लाइव मैच के दौरान टीवी पर दिखाई गई.
Things you'll only see in Kanpur stadium#IndiaVsNewZealand #INDvNZ #ShreyasIyer #Jadeja @cricketaakash @IrfanPathan @VVSLaxman281 @StarSportsIndia pic.twitter.com/R0XKQlbzp3
— Aishwarya (@AishIdiot) November 25, 2021
कुछ ही मिनटों में गुटखा खाते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी मजे लिए हैं. इसके अलावा ट्विटर पर कई नामचीन हस्तियों ने भी गुटखा खाते शख्स की तस्वीर शेयर की है. वायरल वीडियो में ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच देखने आया एक शख्स फोन पर बात करते दिख रहा है. उसके साथ एक महिला भी हैं. दोनों टीवी पर अपना चेहरा देखकर हाथ भी हिलाते हैं. उसके चेहरे की भाव-भंगिमा ही कुछ ऐसी है कि सोशल मीडिया पर लोग उसका मीम बनाते नहीं थक रहे हैं.
😅 #INDvNZ pic.twitter.com/JpRSwzk8RQ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 25, 2021
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इस व्यक्ति की तस्वीर के साथ मजेदार मीम शेयर किया. बैठकर गुटखा खाकर मैच का मजा ले रहे युवक को अब कानपुर पुलिस भी तलाश रही है. पुलिस ने शहर वासियों से भी अपील की है कि यदि इस युवक की शिनाख्त हो जाए तो सूचित करें.