Close
मनोरंजन

फिल्म गॉडफादर से आउट हुआ सलमान और चिरंजीवी फर्स्ट लुक -फोटो

मुंबई – मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ (GodFather) में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आने वाले हैं। इस खबर ने शुरू से ही फैंस के बज को हाई किया हुआ है। वहीं, अब इस नई मूवी से चिरंजीवी और सलमान खान का लुक आउट हो गया है।

सलमान खान फिल्म ‘गॉडफादर’ में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस मूवी के लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के लिए मेकर्स ने सलमान खान को करोड़ों रुपए ऑफर किए थे लेकिन एक्टर ने इन्हें लेने से साफ इनकार कर दिया।

पोस्टर को आउट करने के साथ ही मेकर्स ने फैंस के बज को और ज्यादा हाई कर दिया है। मेकर्स ने बताया है कि आज ही यानी 13 सितंबर को सलमान खान का सिंगल प्रोमो भी रिलीज किया जाएगा। लेटेस्ट पोस्टर की बात करें तो, इसमें सलमान खान एक हाथ पॉकेट में डाले और दूसरे हाथ से बेल्ट पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं चिरंजीवी ने अपने दोनों हाथों से अपने कोट को पीछे करते हुए स्वैग बिखेरा है।

Back to top button