Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आपका ब्रेस्ट छोटा है, आपका ब्रेस्ट ऐसा-वैसा है… ब्रेस्ट साइज को लेकर ये एक्ट्रेस हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

मुंबई – कई पॉप्युलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं ऐक्ट्रेस सायंतनी घोष ने हाल ही खुलासा किया कि उन्हें उनके ब्रेस्ट साइज को लेकर बहुत बुरा-भला कहा। लोगों ने उन्हें बॉडी शेम करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सायंतनी से पहले भी कई और ऐक्ट्रेसेस बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। बहुत सी ऐसी ऐक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें यूजर्स ने उनके ब्रेस्ट साइज के कारण बेहूदा और अश्लील बातें बोलीं।

सायंतनी घोष –
नागिन फेम सायंतनी घोष ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि टीनएज से ही लोग उनकी ब्रेस्ट साइज को लेकर कुछ ना कुछ कॉमेंट करते आए है।। बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में सायंतनी ने बताया है कि एक औरत ने ही उनकी ब्रेस्ट साइज को लेकर भद्दा कॉमेंट मारा था। इंटरव्यू में सायंतनी ने कहा है कि इस औरत ने यह तक कह दिया था, ‘तुम्हारा सीना सपाट नहीं है और इसे देखकर लगता है कि तुम बहुत सेक्स करती होगी।’ इंटरव्यू में सायंतनी ने यह भी कहा है कि उस समय यह बात उनके सिर से ऊपर चली गई थी, लेकिन आगे भी उन्हें ऐसी ही स्थिति का सामना बार-बार करना पड़ा है।

अनेरी वजानी –
‘अनपुमा’ (Anupama) में नजर आ रहीं ऐक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) ने कुछ साल पहले लॉन्जरी पहने हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उस वक्त कुछ यूजर्स ने अनेरी के ब्रेस्ट साइज को लेकर भद्दे कॉमेंट किए और उन्हें ‘कुपोषित’ तक कह दिया था। तब अनेरी वजानी ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था। अनेरी वजानी ‘बेहद’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘निशा और उसके कजन्स’ जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं।

दिव्या दत्ता –
दिव्या दत्ता छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। जब इन्होंने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी तो लोग इनके ब्रेस्ट साइज को लेकर सवाल करने लगे थे। जिसका पलटवार दिव्या दत्ता ने किया था। दिव्या ने कहा,‘हां हूं, तो ?? तुम्हें क्या? शट अप, मुंह बंद रखो अपना। और ऐसे ओब्सेस्ट बनना बंद करो, महिलाओं को इस नजर से देखना बंद करो। एक औरत में देखने के लिए और भी बहुत कुछ होता है। कभी तुमने महिलाओं की स्माइल देखी है? कभी उनकी आंखें देखी हैं? नहीं ! माफ करना तुमसे बहुत ज्यादा उम्मीद कर ली। बेहुदा… और यहां पोस्ट करना बंद करो।’

रिताशा राठौर –
टीवी सीरियल ‘बढ़ो बहू’ से फेमस हुईं एक्ट्रेस रिताशा राठौर (Rytasha Rathore) भी बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं। उनके ब्रेस्ट साइज को लेकर कई बार ट्रोलर्स ने गंदे-गंदे कमेंट किये।

सलोनी चोपड़ा – टीवी एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा (Saloni Chopra) बेहद बोल्ड हैं। वो ब्रा में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साल 2016 में #FreeTheNipple मूवमेंट में भाग लिया था। उनकी तस्वीरों को देखकर यूजर्स ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। एक बार उन्होंने ब्रा में बोल्ड तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

शमा सिकंदर –
ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) भी उन हिरोइनों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें बॉडी शेम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा गया। यूजर्स ने शमा सिकंदर के ब्रेस्ट तक पर कॉमेंट किया। तब शमा ने यूजर्स को लताड़ते हुए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा था। शमा सिकंदर ने लिखा था, ‘एक महिला के ब्रेस्ट होते हैं और यही चीज उसे, मर्दों से अलग बनाते हैं। मैं ग्रेटफुल हूं कि मैं एक महिला हूं और मेरे ब्रेस्ट हैं। जो लोग मेरे बॉडी पार्ट्स को अलग-अलग नाम देते हैं, वक्त आ गया है कि वो ऐसा करना बंद करें और आगे बढ़ें।’

Back to top button