Close
मनोरंजन

KK Top Songs : KK की याद में सुनिए उनके ये 7 ‘BEST’ गाने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – KK भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी सुरीली आवाज हमेशा उन्हें जिंदा रखेगी। यूं तो KK के गानों में से किन्हीं बेस्ट 7 का चुनाव कर पाना नामुमकिन है लेकिन हम आपको उनके कुछ ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर हमेशा KK का जादू याद किया जा सकेगा।

खुदा जाने
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ फिल्म का गाना ‘खुदा जाने’ KK की आवाज पाकर एवरग्रीन हो गया। आज 14 साल बाद भी ये गाना न सिर्फ दिल में रोमांस की तितलियां उड़ा देता है बल्कि इसमें वो खूबसूरती भी शामिल है जो मोहब्बत में पड़े किसी भी शख्स को हमेशा अच्छी लगती है।

यारों
दोस्ती के नाम एक ऐसा गाना जिसके साथ शायद KK ही न्याय कर सकते थे। इस बेहद स्वीट और लविंग सॉन्ग को हमेशा सुना जाएगा। आपको बता दें अपने आखिरी कॉन्सर्ट में भी केके ने ये गाना गाया था।

बीते लम्हे
फिल्म ‘द ट्रेन’ का गाना बीते लम्हे हमेशा ही एक जादू सा जगा देता है। ये गाना किसी नॉस्टैल्जिया में भेजने के लिए काफी है। मोहब्बत और दर्द का मेल परोसता ये गाना भी केके के कुछ सबसे खूबसूरत गानों में शुमार है।

अलविदा
सिंगर केके को अलविदा कहने के लिए शायद इससे बेहतर गाना नहीं हो सकता। KK हमारे लिए कभी भी लौटकर नहीं आएंगे लेकिन उनके ये गाने सुनकर हम हमेशा ही उन्हें याद कर पाएंगे और उन्हें अपने करीब पाएंगे। बहुत कम वक्त में हमने 2 लीजेंडरी सिंगर्स को खो दिया है। लता मंगेशकर के जाने के बाद केके का जाना सचमुच एक बड़ा शॉक है।

अजब सी
पर्दे पर भले ही किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान हों लेकिन KK कई बार उनकी आवाज बने। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘अजब सी’ कइयों की लव स्टोरीज का हिस्सा रहा होगा। इस रुहानी गाने को सुनकर हम कभी भी केके को याद कर सकते हैं। ये गाना हमेशा ही जेहन को एक अजीब सा सुकून देता है।

दस बहाने
बात जब जोश जगाने वाले गानों की या डांस नंबर्स की हो तब भी केके कहीं पीछे नहीं हैं। फन और पार्टी सॉन्ग के मामले में KK का गाना ‘दस बहाने’ बहुतों की प्ले लिस्ट का हिस्सा रहा है। मल्टीस्टारर फिल्म ‘दस’ का ये गाना लंबे वक्त तक पार्टियों और फंक्शन्स में सुना गया और आज भी इसमें वही ताजगी शुमार है।

Back to top button