मुंबई – एक्ट्रेस करीना और करिश्मा कपूर बहने होने के साथ-साथ एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं। दोनों ही आए दिन अपने गर्ल गैंग के साथ हैंगआउट करती नजर आती हैं। दोनों के इंस्टाग्राम हैंडल और कई इंटरव्यू से उनके प्यार का पता लगाया जा सकता है। करीना और करिश्मा एक दूसरे को लेकर काफी एक-दूसरे को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव भी हैं। करीना ने एक बार सिमी ग्रेवाल शो में बताया था कि किस तरह अपनी बहन को परेशान देखकर उनका दिल टूट गया था।
करिश्मा के संघर्षों को याद करते हुए करीना ने बताया था कि परिवार में कोई नहीं चाहता था कि वो एक्टिंग करें। वो फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन किसी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया।
मेरी मां और बहन के साथ मैंने भी बहुत कुछ सहा है। मैंने देखा है मेरी बहन रातों को रोती थी, जिससे मुझे बहुत दुख होता था। आगे करीना ने बताया कि उन्होंने अपनी मां बबीता और बहन करिश्मा से बहुत कुछ सीखा है। करीना ने बताया कि वो वकील बनना चाहती थीं। लेकिन उनके एक्टिंग के निर्णय ने बाद में परिवार को काफी निराश किया।