Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

खान परिवार में एक और तलाक, अरबाज के बाद अब सोहेल ने लिया तलाक

मुंबई – अरबाज खान के बाद अब खान परिवार में एक और तलाक होने जा रहा है. सोहेल खान भी पत्नी सीमा खान से अलग होने का फैसला ले चुके हैं और दोनों को हाल ही में बांद्रा कोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां दोनों कानूनी रूप से तलाक की कवायद को आगे बढ़ाने आए थे.

खबरों की मानें को सोहेल और सीमा के रिश्ते में काफी दिनों से तनाव था और उसी के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला किया. सोहेल खान और सीमा खान अब आधिकारिक रूप से अलग हो रहे हैं. इस खबर को जानकर एक्टर के फैंस को तगड़ा झटका लगा है.

Back to top button