Close
आईपीएल 2022खेल

SRH के कप्तान वार्नर के जूते की फ़ोटो हुयी वायरल

मुंबई – कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की बीच में देश में IPL Season 14 खेला जा रहा हैं। IPL की टीम SRH (Sun Risers Hyderabad) के कप्तान फ़िलहाल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बने हुए हैं।

बात कुछ ऐसी हे की SRH के कप्तान डेविड वार्नर IPL की 24 वि पारी में उनकी पत्नी और बेटियों के अंकित नाम वाले जूते पहने दिखाय दिए। उनके जूतों की ये फ़ोटो सोशियल मीडिया पर काफी वायरल हुयी।

वार्नर की पत्नी कैंडिस ने भी अपने सोशियल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ” कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया में कहां हैं, हम हमेशा आपके साथ हैं। ”

Back to top button