Close
खेल

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत,जंपा की गेंदबाजी की आगे पस्त हुई पाकिस्तान

नई दिल्लीः पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर रंग में लौट आई है। शुरुआत भले ही खराब रही हो पर लेकिन अब जीत की पटरी पर लौट आई है। कंगारू टीम ने शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए।

पाकिस्तान को विश्व कप में दूसरी हार

डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ने जमकर रन कूटे, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर आलआउट हो गई।पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद कोई भी लंबी साझेदारी नहीं हो सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से पाकिस्तान को विश्व कप में अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी।

पाक बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

पाकिस्तान की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज इमाम उल हक ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके ओपनिंग साझेदार अब्दुल्ला शफीक (64) ने उनका बखूबी साथ दिया और दोनों ने मिलकर 134 रन जोड़े, लेकिन शफीक के आउट होने के बाद इमाम भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सके। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़े लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहे और केवल 18 रन बना सके। श्रीलंका के विरुद्ध शतक जड़कर मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान भी टीम के लिए अधिक योगदान नहीं कर सके। जांपा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखा दी। आस्ट्रेलिया की ओर से जांपा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

डेविड और मिशेल ने बनाए कई रिकार्ड

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रारंभिक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 163 और मिशेल मार्श ने 121 रन का योगदान दिया। इन दोनों की जोड़ी विश्व कप इतिहास में शतक जमाने वाली चौथी प्रारंभिक जोड़ी बन गई। मैच के दौरान मिले दो जीवनदान का वॉर्नर ने पूरा लाभ उठाया और मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। वॉर्नर ने इस शतक के साथ विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में हमवतन रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कराई थी अच्छी वापसी

बेहद शानदार शुरुआत करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की लय अंत में जाकर गड़बड़ा गई। शाहीन शाह अफरीदी ने पांच खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई तो शुरुआती स्पैल में महंगे साबित हुए रऊफ ने भी तीन विकेट निकालकर आस्ट्रेलिया की रन गति पर विराम लगा दिया। कंगारूओं ने 104 रनों के भीतर नौ विकेट गंवा दिए। 45 ओवरों में 340 रन बना चुकी आस्ट्रेलियाई टीम अंतिम पांच ओवरों में केवल 27 रन ही जोड़ सकी। टीम ने इस दौरान चार विकेट गंवाए।

जंपा की गेंदबाजी की आगे पस्त हुई पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की. अबदुल्ला शफ़ीक और इमाम-उल-हक के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की शानदार साझेदारी हुई. शफ़ीक ने 64, और इमाम ने 70 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 46, साउद शकील ने 30, और इफ्तिख़ार अहमद ने 26 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम लक्ष्य तक पहुंच सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने ऐसा होने नहीं दिया. एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर 4 बेहद महत्वपूर्ण विकेट लिए. जाम्पा ने बाबर आज़म, इफ्तिख़ार अहमद, मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ का विकेट लेकर पाकिस्तान के सपने को चकनाचूर कर दिया

AUS vs PAK Playing 11

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान प्लेइंग 11: अब्दुल शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ

Back to top button