Close
भारतराजनीति

PM मोदी ने पूछा किस पर करू ‘मन की बात’, लोगों ने थमा दी लंबी लिस्ट

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में देश की जनता से अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। उनका यह कार्यक्रम देश के कोने-कोने में सुना और देखा जाता है। इस बार पीएम मोदी ने देश की आवाम से पूछा है कि वे किन विषयों को इस महीने के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल करना चाहेंगे? जिसके बाद लोगों ने उन्हें लंबा लिस्ट थमा दिया।

पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 13 जुलाई की सुबह ट्वीट किया गया, ‘वे कौन से विषय हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी है? क्या आप चाहते हैं कि उन्हें इस महीने के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल किया जाए? नमो ऐप या MyGov पर अपने पसंदीदा टॉपिक शेयर करें।’

लोगों ने थमा दी लंबी लिस्ट –

Back to top button