Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jersey Trailer : देखे शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ का जबरदस्त ट्रेलर

मुंबई – साल 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ में नानी के साथ श्रद्धा श्रीनाथ भी अहम भूमिका में थीं. फिल्म की कहानी अर्जुन नाम एक लड़के पर आधारित थी, जो एक नाकाम क्रिकेटर होता है. यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब देखना होगा कि नानी की तरह क्या शाहिद कपूर भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं?

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आगामी फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर (Jersey Trailer) रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक हैं. ‘कबीर सिंह’ के बाद एक और तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड पर छाने के लिए शाहिद कपूर बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जिन्होंने नानी की ‘जर्सी’ का भी निर्देशन किया था. शाहिद कपूर की ये फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ट्रेलर की शुरुआत होती है एक नाकाम क्रिकेटर के साथ, जो अपने बेटे के लिए जर्सी खरीदने के सपने को पूरा करने की कोशिश में लगा है. वह अपनी पत्नी यानी मृणाल ठाकुर से कुछ पैसे उधार मांगता है, लेकिन वह मना कर देती है. इसके बाद वह दर बदर भटकते हुए 500 रुपये का इंतजाम करने की कोशिश करता है, लेकिन अपने क्रिकेट की तरह वह उसमें भी फेल होता है. हालांकि, बाद में उसे अपनी पत्नी के पर्स से पैसे चुराने पड़ते हैं. इस बीच उसे क्रिकेट टीम में असिस्टेंट कोच की जॉब ऑफर होती है, लेकिन वह इसे स्वीकार करने में थोड़ा असहज महसूस करता है.

ट्रेलर के लांच होने से कुछ दिन पहले एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, शाहिद कपूर ने कहा था कि 2019 में कबीर सिंह की सफलता देखने से पहले, जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा था, उससे वह काफी निराश थे. उन्होंने कहा था कि मैंने कबीर सिंह से पहले जर्सी देखी थी. जिस समय मैंने इसे देखा, मैं दुखी था. मैं सोचता था कि मेरा करियर कहां जाएगा, आगे क्या करूंगा? इसलिए, मैं जर्सी की कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकता हूं, जो देर से ही सही लेकिन सफलता को लेकर है.

Back to top button