x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मनोज बाजपेयी की चप्पल ने ऐसे बदली पंकज त्रिपाठी की तकदीर, आप की अदालत में एक्टर ने किया खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के शानदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने छोटे से रोल से भी लोगों पर छाप छोड़ने के बाद अब पंकज अकेले के दम पर फिल्में चलाने लगे हैं। अपने स्क्रीन प्रेसेन्स से पंकज त्रिपाठी बहुत सहज और सरल तरीके से हर किरदार को अपना बना लेते हैं। ‘रन’ फिल्म में ‘कौआ बिरयानी’ वाले अपने छोटे से रोल से लेकर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान कुरैशी के किरदार से उन्होंने दर्शकों का इस कदर दिल जीता कि उन्हें फिल्मों में बड़े, टिकाऊ और दमदार किरदार मिलने लगे। ‘मिर्जापुर’ वाला किरदार तो लोगों को इस कदर पसंद आया कि आज वो हर घर में ‘कालीन भैया’ के नाम से चर्चित हो गए हैं। अपने हर रोल को यादगार बनाने वाले पंकज त्रिपाठी अब लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ के कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मै अटल हूं’ के साथ ही कई मनोरंजक और अनसुने किस्से भी सुनाए।

लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के मेहमान बने फिल्म स्टार पंकज त्रिपाठी

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)


देश के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के मेहमान हैं फिल्म स्टार पंकज त्रिपाठी। पंकज त्रिपाठी ने आने वाली फिल्म मैं हूं अटल में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। आपकी अदालत में पंकज त्रिपाठी ने अटल जी के रोल के अलावा, अपनी निजी जिंदगी, फिल्मों, अपनी शरारतों, अपनी भावनाओं और अपने सपनों के बारे में बात कर रहे हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर के कसाई सुल्तान और मिर्जापुर के कालीन भईया के किस्से भी सुना रहे हैं।

होटल में काम करते थे पंकज त्रिपाठी

शो में बातचीत के दौरान होटल में काम करने की बात सामने आई। इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘होटल में मैं रसोई में था। पहले तो ट्रेनी था। छह सात महीने अलग-अलग डिपार्टमेंट में रहा, कॉन्टिनेंटल में, चाइनीज में, पेंट्री बेकरी में ज्यादा था। इसी दौरान मेरा एक शेफ था उसको रियलाइज हुआ कि मुझे सुपरवाइजर बना देना चाहिए। उनका लगा कि मैं आदमियों को अच्छा मैनेज करता हूं और एंटरटेन करता हूं तो एक साल किचन सुपरवाइजर भी रहा।’

ऐसे बदली पंकज त्रिपाठी की तकदीर

में बातचीत आगे बढ़ी और सवाल मनोज वायपेयी की चप्पले से जुड़ा आया। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सवाल किया, ‘आपने वहां भी शरारत की। मनोज वाजपेयी के जूते चुरा लिए?’ इसके जवाब में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘तो गुरु भक्ति में उठाए थे। आप चाहते हैं गुरु की निशानी कुछ रह जाए …तो गुरु जी होटल चेकआउट करके चले गए थे और उनका एक रबड़ का स्लीपर छूट गई थी तो हाउसकीपिंग वाले ने मुझे बताया। मैं उनके रूम में सर्विस करने गया था। पैर छुआ और बोला आपको कोई दिक्कत हो तो बताएं, जो खाना चाहिए मुझे बताइएगा। इसलिए मैं बोला जो चप्पल उनकी छूट गई हाउसकीपिंग में मुझे दे दो। मैं कम से कम गुरु के खड़ाऊ में पैर डालने की प्रैक्टिस तो करूं तो इसलिए मैं ले आया था। वह बोला कि अगर कहीं क्लेम कर दे तो? तो मैं बोला नया ब्रांडेड खरीदकर उनको कुरियर करवा देंगे। इसी ब्रांड की चप्पल…’ इसी पर पूछा गया कि क्या उन्होंने क्लेम किया, जिसके जवाब में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘उन्हें तो पता भी नहीं था और उस चप्पल ने मेरी तकदीर बदल दी।’

‘मैं हूं अटल’ फिल्म के बारे में बताया

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ‘मैं हूं अटल’ में बटेश्वर में पैदा हुए एक बालक की कहानी जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, वो बालक जो आगे चलकर देश का प्रधानमंत्री बना। जो सदी का सबसे प्रभावशाली वक्ता कहलाया। मैं हूं अटल उस लीडर पर बनी फिल्म है जिसे भारत रत्न का सम्मान मिला। पंकज त्रिपाठी ने माना कि अटल जी के भाषण देने की कला को पकड़ पाना कितना मुश्किल था।

गांव से शुरू हुआ सफर मायानगरी तक पहुंचा

पंकज त्रिपाठी रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दे रहे हैं। वे अपनी लाइफ बारे में भी खुलकर बता रहे हैं कि कैसे एक गांव से शुरू हुआ उनका सफर मायानगरी तक पहुंचा। आपकी अदालत में पकंज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने अटल जी का किरदार निभाते निभाते उनके जीवन से क्या सीखा? पंकज त्रिपाठी ने वो कहानी सुनाई जब उन्होंने पहली बार अटल जी को देखा, अपने प्रिय वक्ता को सुना और फिर उनकी भूमिका को निभाया। ये बताते बताते पंकज त्रिपाठी की आंखों में आंसू आ गए।

पंकज त्रिपाठी ने बताया था पुराना किस्सा

कपिल शर्मा शो में पंकज त्रिपाठी ने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि जब वो फिल्मों में आने से पहले एक होटल में काम करते थे, तो एक बार वहां ठहरने मनोज बाजपेयी आए थे, मैं उनसे मिला और उनको बताया कि मैं भी थिएटर करता हूं. आगे पंकज ने कहा कि जब मनोज भैया वहां से चेकआउट करके चले गए तो वहां उनका चप्पल छूट गया था, तो मैं ने हाउसकीपिंग वाले से कहा कि ये चप्पल जमा मत करना ये मुझे दे दो और मैंने उनकी चप्पल रखी ली. पंकज त्रिपाठी की बात पर मनोज बाजपेयी समेत वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं.

इसलिए रख ली थी चप्पल

आगे पंकज त्रिपाठी कहते है कि मैं एकलव की तरह इनके ‘खड़ाऊँ’ में पांव रखना चाहता था. इस बात को बोलते हुए उनके आंखों से आंसू आ जाते हैं, जिसके बाद मनोज बाजपेयी उन्हें अपने गले लगा लेते हैं और वहां मौजूद सभी लोग भी भावुक हो जाते हैं. गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को अपना आदर्श मानते थे और उनकी तरह ही फिल्मों में अपना नाम बनाना चाहते थे. बहरहाल, पंकज त्रिपाठी आज मनोज बाजपेयी की तरह ही एक बड़े एक्टर बन चुके हैं.

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

आप की अदालत’ में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Back to top button