x
लाइफस्टाइल

सेक्स, पैसा, फ्रीडम या प्यार क्या चाहते हैं भारतीय कपल्स? जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारत में कई प्रकार की डेटिंग एप्स (Dating Apps In India) हैं; जिस पर लड़का लड़की या अन्य प्रकार के कपल्स मिल-जुल रहे हैं। हालांकि, ये कपल्स असल में अपने पार्टनर से क्या चाहते हैं? ऑनलाइन डेटिंग करने वालों की मंशा क्या है? डेटिंग एप की सर्वे रिपोर्ट ने बहुत सारी मुख्य बातों से पर्दा उठा दिया है। ये सर्वे भारत के कपल्स पर किया गया है।

एक डेटिंग एप OkCupid ने भारतीय कपल्स से अपने सवाल सुझाए ताकि इस बात को समझा जा सके। हमारे यहां के जोड़ों ने इसको लेकर जवाब भी खुलकर दिए। आर्थिक आजादी की बात बहुत मायने रखती है। इस पर 39 प्रतिशत यूजर्स ने माना, कि आर्थिक आजादी (Financial Freedom) चाहते हैं। फाइनेंशियल फ्रीडम भी उनके लिए मायने रखती है। आर्थिक आजादी को जरूर मानते हैं। वह अपने रिश्ते में इसकी चाहत रखते हैं।

क्या कहते है आंकड़े –
ट्रेवल- 30 प्रतिशत
सेक्सुअलिटी- 22 प्रतिशत
आर्ट- 9 प्रतिशत

डेटिंग एप OkCupid की मानें तो ऑनलाइन डेटिंग करने वाले कपल्स, ट्रैवल (30 फीसद), सेक्सुअलिटी (22 फीसद) और आर्ट (9 फीसद) चाहते हैं। क्योंकि भला कौन अपने पार्टनर के साथ घूमना-फिरना और सेक्स करना पसंद नहीं करेगा। हेल्दी रिलेशनशिप के लिए ऐसा करना जरूरी भी है। एक रिश्ते में फ्रीडम चाहिए या मनी? आपका जवाब क्या होगा, सोचिए। मगर इस सवाल पर 65 फीसद आजादी और 35 फीसद पैसे के पक्ष में हैं।

73 फीसद यूजर्स की प्रतिक्रिया इस बात पर है कि रिलेशनशिप में रहने पर भी उनको अपना स्वतंत्र बैंक अकाउंट चाहिए। इस तरह से वे अपनी आर्थिक आजादी को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। जबकि, महज 27 फीसद यूजर्स को ज्वॉइंट अकाउंट रखना पसंद है।

Back to top button