x
भारत

दिल्ली में नहीं मिलेगी खराब हवा से राहत, AQI लेवल 355 पर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार साँस लेने वाली हवा का लेवल प्रदुषण की वजह से ख़राब होता जा रहा है। आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दिल्ली की हवा का लेवल 355 दर्ज हुआ। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो दिल्ली में जल्द ही लॉकडाउन लगाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के कल के निर्देशों के बाद दिल्ली सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

दिवाली के बाद से अब तक दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोगों को अबतक साफ हवा नसीब नहीं हो पा रही है। शुक्रवार को भी वायु गुणवत्‍ता (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 380 दर्ज की गई थी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र ‘सफर’ के मुताबिक 21 से 23 नवंबर के बीच हवा में प्रदूषण की मात्रा कम हो सकती है और फिर हवा साफ हो सकती है। इससे दिल्ली को थोड़ी राहत मिल सकती है।

सफर के मुताबिक अभी कुछ दिन तक AQI के बहुत खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है। अपेक्षाकृत तेज हवाओं के चलने से 21 से 23 नवंबर के बीच इसके कम होने का अनुमान है, लेकिन यह खराब व बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा। इस दौरान शुक्रवार को वातावरण में PM 10 का स्त्तर खराब 313 और PM 2.5 का स्त्तर बेहद खराब 191 पर रहा था। बता दे की शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच AQI को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के मुताबिक अगर PM 2.5 और PM 10 का स्तर 48 घंटों या उससे ज्यादा समय तक क्रमश: 300 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा रहता है तो एयर क्वालिटी ‘आपात’ श्रेणी में मानी जाती है।

दिल्ली के खतरनाक वायु प्रदूषण ने सांसों पर संकट खड़ा कर दिया है। पिछले हफ्ते भर में 500 AQI के साथ दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित 10 शहरों में टॉप पर है। ये लिस्ट प्रदूषण लेवल के हिसाब से बदलती रहती है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में जो वायु प्रदूषण है उसमें सिर्फ 30% प्रतिशत हिस्सा दिल्ली का है। बाकी का हिस्सा यानि 70% प्रदूषण एनसीआर व अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रेवश करता है।

Back to top button