Close
खेल

IND vs WI : रोहित शर्मा ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड, सहवाग को छोड़ा पीछे

मुंबई – वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कप्तानी करियर का सही मायनों में आगाज किया. और, ये आगाज भी क्या जोरदार रहा. उनकी फुल फ्लेज कप्तानी में खेला वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच, भारत का 1000वां वनडे भी था. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें 60 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे. भारत की ऐतिहासिक जीत में रोहित शर्मा भले ही प्लेयर ऑफ द मैच ना बने हों, लेकिन उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को भी पछाड़ा है.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा ने अपनी 60 रन की पारी के दौरान एक छक्का लगाया. इस एक छक्के के साथ उन्होंने बतौर कप्तान 77 छक्के उन मैचों में पूरे कर लिए हैं, जिसमें भारत जीता है. बड़ी बात ये है कि जिन वनडे में भारत हारा है, उसमें कप्तान रोहित ने एक भी छक्का नहीं लगाया है.

1000वें वनडे में भारत को मिली जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को मिली 9वीं जीत रही. इतने जीत के साथ उन्होंने पहले 11 वनडे में कप्तानी करने के बाद विराट कोहली के सर्वाधिक 8 जीत के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं बतौर कप्तान वनडे की पहली 11 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी उन्होंने विराट को पीछे छोड़ा है. रोहित शर्मा के अब 600 से ज्यादा रन हो गए हैं. वहीं विराट कोहली ने इस दौरान 592 रन बनाए थे.

Back to top button