x
विश्व

Bill Gates Birthday : एक कदम से बदल गई बिल गेट्स की जिंदगी,ऐसे बने इतने अमीर शख्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो काफी ज्यादा अमीर है. दुनिया के अमीर लोगों की जब बात होती है तो उनमें बिल गेट्स का नाम भी शामिल है. बिल गेट्स दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है. वहीं आज बिल गेट्स का जन्मदिन भी है. बिल गेट्स 68 साल के हो चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं बिल गेट्स के बारे में कुछ रोचक बातें, साथ ही जानते हैं कि कैसे बिल गेट्स इतने अमीर शख्स बनें.

अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका (Seattle, Washington) में हुआ था. वहीं आज की तारीख में बिल गेट्स दुनिया के अमीर लोगों की सूची में छठे स्थान पर हैं. Forbes की रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट के मुताबिक बिल गेट्स की नेटवर्थ 108.6 बिलियन डॉलर की है. बिल गेट्स के पिता वकील थे और उनका परिवार चाहता था कि बिल गेट्स भी वकील बने, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कॉलेज ड्रॉपआउट

वहीं 13 साल की उम्र में ही बिल गेट्स ने अपना पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखा था. वहीं बिल गेट्स कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने 1975 में अपने कारोबार आगे बढ़ाने के लिए हार्वर्ड छोड़ दिया था और 1975 में ही सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की गई. कॉलेज ड्रॉप करने और माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करना ही बिल गेट्स की जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट रहा और इस कदम से उन्होंने काफी बुलंदियों को छूआ.

वकील बनाना चाहते थे पिता

बिल गेट्स के पिता वकील थे और उनका परिवार चाहता था कि बिल गेट्स भी वकील बने, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिल गेट्स (Bill Gates) का मानना है कि अपने डर का सामना करें और हमेशा सकारात्मक सोच वाले लोगों के आसपास रहें। हमेशा पॉजिटिव सोच रखें और नेगेटिव बातें न करें। बिल गेट्स (Bill Gates) के मुताबिक, अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो रिस्क लेना जरूरी है। रिस्क जितना बड़ा होता है, सफलता भी उतनी ही ज्यादा मिलती है।

करोड़ों रुपया किया दान

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना बिल गेट्स और पॉल एलन ने की थी. हालांकि 1982 में पॉल ने माइक्रोसॉफ्ट छोड़ दिया था. वहीं बिल गेट्स चैरिटी में भी काफी विश्वास रखते हैं. उन्होंने अब तक अपनी नेटवर्थ में से करोड़ों रुपया दान भी किया है. बिल गेट्स के तीन बच्चे भी हैं. इसके साथ ही बिल गेट्स ने कई किताबें भी लिखी है और कई स्टार्टअप में भी काफी निवेश किया हैं. फिलहाल बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से भी अलग हो चुके हैं और चैरिटी से जुड़े कार्यों पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

मुश्किल काम आसानी से कराना

गेट्स ने मुश्किल काम को जल्दी कराने का एक आसान तरीका निकाला है। वह ऐसे काम के लिए हमेशा आलसी आदमी को चुनते हैं। वह मुश्किल काम को भी आसानी से करने के रास्ते तलाश लेते हैं। वहीं बिल गेट्स (Bill Gates) सक्सेस को एक बेकार शिक्षक मानते हैं, उनके मुताबिक, इससे आदमी सीखना बंद कर देता है।

पत्नी मिलिंडा से हुए अलग

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स दो वर्ष पहले अलग हो चुके हैं। दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की थी। बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स एक बेटा और दो बेटियों के माता पिता है। बिल गेट्स ने साल 2017 में कहा था कि उनके प्रत्येक बच्चे को पैतृक संपत्ति से केवल 10 मिलियन डॉलर करीब 73 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यानी तीनों बच्चों को कुल 30 मिलियन डॉलर की संपत्ति दी जाएगी। बिल और मिलिंडा गेट्स पहले ही ऐलान किया था कि उनकी कुल संपत्ति का करीब 95% हिस्सा समाजसेवा के लिए दान दिया जाएगा।

सबसे महंगा तलाक

सबसे महंगा तलाक बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स का था. मीडिया में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के तलाक में सही गुजारा भत्ता राशि का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि बिल गेट्स ने मेलिंडा गेट्स को अनुमानित 73 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 6 लाख करोड़ रुपये की राशि दी थी।

Back to top button