सुंदरता से नहीं बल्कि महिलाओं की ये बातें पुरुषों को करती है ज्यादा आकर्षित
नई दिल्ली – आमतौर पर साइंस की दुनिया पुरुषों की दुनिया ज्यादा है. तो इन साइंटिस्ट ने ये पता लगाना चाहा कि आखिर महिलाएं पुरुषों में क्या चाहती हैं. लेकिन उन्होंने इस बात पर कम ध्यान दिया कि आखिर वो कौन सी बातें हैं जिनके जरिए महिलाएं पुरुषों को अपनी ओर खींचती हैं. लेकिन कुछ ऐसी रिसर्च जरूर हुई हैं जिनके जरिए साइंटिस्ट ने पता लगाया कि वो कौन सी बातें हैं जो महिलाओं को पुरुषों के लिए कहीं ज्यादा आकर्षक बना देती हैं.
कई अध्ययन में ये पाया गया पुरुष वो महिलाएं पसंद करते हैं जो रिश्तों को लेकर ईमानदार होती हैं. खासकर लंबे रिश्तों को लेकर. यानि पुरुषों को महिलाओं में विश्वसनीयता एक खास आदत के रूप में चाहिए होती है, जो महिलाओं में है तो उन्हें अपनी ओर खींचती है.
पुरुषों को महिलाओं की सुंदरता या शरीर साइज की तुलना में उनकी सकारात्मक पर्सनालिटी ज्यादा आकर्षित करती है. ब्रिटिश यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च कहती है कि महिलाओं का खुला होना, दयालुता और दृढ़ता अच्छी लगती है.
पुरुष उन महिलाओं की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं, जो लाल रंग के कपड़े पहने हों. दिलचस्प बात ये है कि महिलाओं को भी लाल रंग पहने हुए पुरुष ज्यादा पसंद आते हैं.
हालांकि एक बहुत सामान्य बात है, जो पुरुष ईगो से जुड़ी हुई भी हो सकती है कि महिलाएं उनके जोक या हंसी मजाक पर हंसे. ऐसी महिलाएं पुरुषों को पसंद आती हैं.
इसके अलावा महिलाएं अपने ग्रुप में पुरुषों को कहीं ज्यादा आकर्षक लगने लगती हैं. इसे चीयरलीडर इफेक्ट कहते हैं.