x
खेल

क्या मोहम्मद शमी का वनडे करियर हुआ खत्म?,टी20- वनडे टीम में नहीं मिली जगह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 7 मुक़ाबलों में 24 विकेट हासिल किए थे. मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वाड में मोहम्मद शमी का नाम नदारत है.

अजीत अगरकर ने लिया ये बड़ा फैसला

बीसीसीआई के गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर अब टीम के लिए वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका है देंगे. अजीत अगरकर ने उनकी जगह पर 150kmph की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया है.

टी20- वनडे टीम में नहीं मिली जगह

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. मोहम्मद शमी ने विश्व कप में 24 विकेट लिए थे और भारत के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है, लेकिन उनके नाम के आगे स्टार लगा हुआ है. बता दें, गुरूवार को दिल्ली में चयनकर्ताओं की बैठक के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया है.

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट चटकाए

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. जिसके बाद से अजीत अगरकर उन्हें टीम इंडिया के मैच विनर के रूप में देख रहे है. जिसके चलते अजीत अगरकर अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक वनडे फॉर्मेट के बजाए टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अधिक खेलने का मौका देंगे और चाहेंगे कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहरा पाए.

टेस्ट सीरीज में मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 अंतरराष्ट्रीय की कमान जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल कप्तानी करेंगे. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सफेद गेंद की सीरीज के लिए ब्रेक मांगा था और उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. रोहित और विराट टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर रहे है. बात अगर मोहम्मद शमी की करें तो उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. लेकिन वनडे और टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है.

प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका

टीम इंडिया को अब तक अपना अगला वनडे मुक़ाबला अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलना है. इस दौरे के लिए अजीत अगरकर कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकते है. वहीं तेज गेंदबाज़ के रुप में अजीत अगरकर अब वनडे फॉर्मेट में भारतीय तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना चाहेंगे.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड से बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में चुना गया था लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाज़ी की सबसे खास बात यह है कि यह तेज गेंदबाज़ हर गेंद को 150kmph की रफ़्तार से फेंक पाने में सक्षम माना जाता है.

भारतीय टीम इस प्रकार हैं:

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

Back to top button