x
विश्व

तीसरी बार खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, सड़ी लाशों से भी गंदी है महक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कॉर्प्स फ्लावर पेनिस प्लांट मं उगता है. इस पौधे को ये नाम अपने शेप की वजह से मिला है. खिले फूल को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी शख्स का प्राइवेट पार्ट है. इस वजह से इसे पेनिस प्लांट कहते हैं. ये फूल काफी कम खिलता है. हाल ही में ये फूल यूरोप में खिला है. अभी तक के इतिहास में ये फूल सिर्फ तीन बार ही खिला है. इस पौधे को बॉटनिस्ट Amorphophallus decus-silvae कहते हैं. लेकिन अपने खिले फूल के शेप की वजह से लोग इसे पेनिस प्लांट ही कहते हैं.

पेनिस प्लांट (Penis Plant) में उगने वाला कॉर्प्स फ्लावर (Corpse Flower) यानी मुर्दों का फूल एक बार फिर से खिल गया है. इसे ऐसा नाम इसकी खुशबू की वजह से मिला है. इस फूल से इतनी तेज दुर्गन्ध (Flower With Rotten Corpse Smell) आती है जैसे कहीं सैंकड़ों लाशें सड़ रही हो. इसके बावजूद जब भी ये खिलता है, इसे देखने के लिए लाखों लोग पहुंचते है.

ये फूल काफी बड़ा होता है. अभी यूरोप में जो फूल खिला है, उसकी हाइट 6 फ़ीट है. इसे खिलने के लिए गर्म और नमी से भरी जगह चाहिए होती है. ये फूल 7 साल में कली से खिला हुआ रूप लेता है. आखिरी बार ये 1997 में होर्टस बॉटनिकस में खिला था. इंस्टाग्राम पर नीदरलैंड्स के University of Leiden’s botanical garden ने इसकी तस्वीर पोस्ट की. उसने लिखा कि एक बार फिर ये फूल खिला है और इसके साथ इसकी गंध भी फ़ैल गई है. लोग इस बदबूदार फूल को देखने दूर-दूर से आ रहे हैं. साथ ही इसकी तस्वीरें खींच रहे हैं. माना जा रहा है कि अभी इसे देखने के लिए हजारों और पर्यटक आएंगे.

पेनिस प्लांट में उगने वाले कॉर्प्स फ्लावर को अभी तक मात्र तीन बार ही खिलते हुए देखा गया है. इसके नादर से बेहद तेज दुर्गन्ध आती है. ऐसा लगता है कि आप किसी शमशान में खड़े हैं, जहां कई लाशें सड़ रही हो. दरअसल, पेनिस प्लांट कीड़े-मकोड़े खाता है. अपने फूल से आने वाली तेज दुर्गन्ध के जरिये ये इन कीड़ों को आकर्षित करता है. जैसे ही बदबू की वजह से कीड़े इस फूल के नजदीक आते हैं, ये अपना मुंह बंद कर उसे अंदर निगल जाता है.

Back to top button