x
विश्व

पाकिस्तान के PM इमरान खान को सऊदी अरब ने की 3 अरब डॉलर की मदद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पाकिस्तान इन दिनों बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश मे महंगाई आसमान छू रही है, अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है। विदेशी मुद्रा बैंक खाली है और पाकिस्तान की आवाम मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। इस बुरे वक्त से पाकिस्तान को बहार निकालने के लिए अरब देश सऊदी अरब सामने आया है। इसके लिए वह पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में 3 अरब डॉलर जमा कर रहा है, ताकि नकदी की तंगी से जूझ रहे इस देश को विदेशी मुद्रा भंडार के लिए मदद दी जा सके।

इस बुरे वक्त में प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सामने भीख मांगने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। सऊदी अरब के फंड फॉर डेवलपमेंट की ओर से घोषणा की गई है कि वह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर जमा कर रहा है, जिससे पाकिस्तान की मदद की जा सके और विदेशी मुद्रा की कमी को पूरा किया जा सके। सऊदी अरब की ओर से पाकिस्तान को इस साल तेल उत्पादों के व्यापार के वित्तपोषण के लिए 1.2 अरब डॉलर दिया जाएगा। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी व ऊर्जा मंत्री अहमद अजहर ने सऊदी अरब से मिली मदद की पुष्टि की है। 

बता दे की इससे पहले पाकिस्तान को विश्व बैंक से लेकर IMF (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) तक हर जगह निराशा का सामना करना पड़ा है। FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं निकलने के कारण उसके लिए ऋण लेना ही एक बड़ी चुनौती बन गई है। जिसके बाद 23 से 25 अक्तूबर तक इमरान खान का सऊदी जाना काम आ गया है। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को उबारने के लिए वह सऊदी गए थे। इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सौद से मुलाकात की । वह रियाद में मिडल ईस्ट ग्रीन इनिशियेटिव सम्मेलन में भी शामिल भी हुए थे। इस दौरे के तुरंत बाद सऊदी अरब की ओर से आर्थिक मदद की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले भी सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता दी थी। इसमें 3 अरब डॉलर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में जमा किए गए और बाकी के 3 अरब डॉलर वार्षिक आधार पर तेल सुविधा के लिए दिए गए। पाकिस्तान और सऊदी अरब की दशकों से पुरानी दोस्ती है।

Back to top button