x
बिजनेस

‘ये’ है देश के बेस्ट 125cc इंजन वाले स्कूटर, यहाँ से करे चेक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक दौर था जब देश में टू-स्ट्रोक स्कूटरों का जलवा हुआ करता था, उस वक्त बजाज और एलएमएल जैसे ब्रांड्स को लोग वरियता देते थें। लेकिन समय के साथ तकनीक में बदलाव हुआ और टू-स्ट्रोक की जगह ऑटोमेटिक स्कूटरों ने ले ली। कम कीमत, लो मेंटनेंस और अपनी ख़ास उपयोगिता के चलते आज के समय स्कूटर तकरीबन हर घर की जरूरत बन चुका है।

भारत में अब 125cc इंजन वाले स्कूटर्स का मार्किट अब काफी बड़ा हो चुका है। और नए नए मॉडल्स भी लगातार लॉन्च हो रहे है। मार्केट में 110सीसी से लेकर 125 सीसी सेग्मेंट में कई अलग-अलग स्कूटर मौजूद है, जिनमें होंडा एक्टिवा, टीवीएस ज्यूपिटर, सुजुकी एक्सेस जैसे मॉडल प्रमुख है।

होंडा ग्रेजिया 125 :
एक्टिवा 125 के बाद 125cc स्कूटर सेगमेंट में होंडा ने नए ग्रेजिया 125 को उतारा, कंपनी ने इसे ऐसे ग्राहकों के लिए तैयार किया है जो स्टाइल और स्पोर्टी स्कूटर की चाहत रखते हैं। ग्रेजिया के आने के बाद होंडा की 125 cc स्कूटर सेगमेंट में पकड़ बनी है। कीमत की बात करें तो नए ग्रेजिया की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 59622 रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो नए ग्रेजिया में 125cc का इंजन लगा है। यह इंजन 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है।

TVS Ntorq 125:
स्पोर्टी लुक के साथ शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली ये स्कूटर कई मायनो में बेहद ख़ास है। इस स्कूटर में 124.8cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 9.38PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इसका एक्सपी एडिशन ज्यादा पावर देता है। इसमें रेस राइडिंग मोड भी दिया गया है और ये अधिकतम 93 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

118 किलोग्राम वजन वाले इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स दिए हैं। एक फीचर-पैक स्कूटर है। यह पहला टीवीएस टू-व्हीलर था जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस ऑल-डिजिटल कंसोल मिला था, जिसे टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कहता है। आप अपने फोन को पेयर कर सकते हैं और राइड डेटा एनालिटिक्स, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वाहन डायग्नोस्टिक अलर्ट प्राप्त कर सकते है। इसकी कीमत 72,270 रुपये से 83,275 रुपये और माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

अप्रीलिया SR125 :
टू-व्हीलर्स सेगमेंट में अप्रीलिया SR125 स्कूटर ने दस्तक दे दी है, इसका लुक्स बिलकुल अप्रीलिया SR 150 के जैसा ही है। दिल्ली में नए अप्रिला SR 125 की एक्स-शो रूम कीमत 65,310 रुपये रखी है। इस स्कूटर में तरह-तरह की पेंट स्कीम और नया रियर ग्रैब हैंडल दिया गया है। जिसकी वजह से यह काफी यूथफुल लगता है। इसका लुक्स बोर नहीं होने देता। इंजन की बात करें तो इसमें वेस्पा VXL125 वाला ही इंजन मिलेगा जो 10.6hp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा इसके सस्पेंशन को भारतीय सड़कों के हिसाब से ही सेट किया जायेगा इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए जायेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें ट्यूबलेस टायर्स की सुविधा होगी क्योकिं ये टायर्स पंक्चर होने पर भी दिक्कत नहीं करते।इस स्कूटर में राइडिंग और हैंडलिंग बेहतरीन है। इस स्कूटर में स्पॉर्टी सीटिंग पोजिशन है। 220एमएम का डिस्क ब्रेक फ्रंट वील में दिया गया है। 14 इंच के वील्ज हैं।

TVS Jupiter 125:
टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में इस स्कूटर को लॉन्च किया है, ज्यूपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। इसके फ्रंट एप्रन और साइड पैनल पर प्रमुख क्रीज लाइनें दी गई है। क्रोम और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलैंप इसके फेस को आकर्षक रूप देते है। स्कूटर का पिछला हिस्से को भी काफी करीने से सजाया गया है। नई टीवीएस ज्यूपिटर 125 में कंपनी ने स्टॉर्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ साइड स्टैंड इंजन कट्ऑफ, USB चार्जिंग सॉकेट दिए है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट पैनल, डिजिटल डिस्प्ले, रियल टाइम फ्यूल गेज, स्कूटर का माइलेज और फ्यूल लेवल इत्यादि जैसी जानकारियां भी इस स्कूटर में मिलती है।

नई TVS Jupiter में कंपनी ने 124.8cc की क्षमता का इंजन दिया है, जो कि 8.3hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन को स्ट्रांग लो और मिड रेंज के हिसाब से ट्यून किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बेहतर माइलेज देगा। नए स्कूटर में कंपनी ने बेहतर और आरामदाय सीट दिए हैं जो कि Jupiter 110 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 65mm लंबा है। इसकी कीमत 73,400 रुपये से 81,300 रुपये तक की है। और इसकी माइलेज 45 से 50 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की है।

होंडा एक्टिवा 125 :
अभी हाल ही में होंडा ने एक्टिवा 125 को अपडेट करके लॉन्च किया है, इसमें नए फीचर्स को शामिल करने के अलावा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये हैं। एक्टिवा 125 तीन वेरिनेट्स में आता है जिसमें एक्टिवा ड्रम, एक्टिव ड्रम एलाय और एक्टिवा डिस्क उपलब्ध होगा और इसकी शुरूआती कीमत 59,621 रुपये से शुरू होती है। नए एक्टिवा 125 में जहां कंपनी ने नए फीचर्स के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किये हैं वही इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।इसमें वही पुराना 125cc का होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) इंजन लगा है। जो 8.52bhp की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है, एक्टिवा 125 एक लीटर में 59 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।

Back to top button