Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video: मेकअप रूम से वायरल हुआ श्रद्धा आर्या का वीडियो

मुंबई – टीवी की पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ से सभी दर्शको को अपना दीवाना बनाने में सफल हुयी स्टार श्रद्धा आर्या श्रद्धा आर्या राहुल शर्मा की दुलहनिया बन चुकी है। फैन्स उनको शादी की बधाइयां दे रहे है। वहीं उनके वेडिंग सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें भी वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Namaste Bollywood (@namastebollywood.in)

वेडिंग सेरिमनीज के बीच से उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें कोई बता रहा है कि उनका लहंगा नहीं आया। मेकअप रूम में बैठी श्रद्धा कॉफी पीती नजर आ रही है। वह मेकअप रूम में एकदम रिलैक्स होकर बैठी है। तभी उनको इन्फॉर्म किया जाता है कि उनका लहंगा अब तक नहीं पहुंचा। परेशान होने के बजाय वह बोलती है, मेरे को एक सैंडविच मंगवा दे। वीडियो रिकॉर्ड करने वाली उनकी दोस्त बोलती है, ओ भाई इस ब्राइड को खाने-पीने की पड़ी है। इस पर श्रद्धा जवाब देती है, नेहा सब देख रही है, मैं चिल हूं।

श्रद्धा अपनी शादी को लेकर काफी सतर्क है इसके लिए वो दिल्ली आई है। वह दिल्ली के नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा से शादी करेंगी। दुल्हे का नाम राहुल शर्मा है और नौसेना में काम करता है। ये एक पारिवारिक मित्र है जो सोशल मीडिया और शो बिज से दूर रहना पसंद करता है। ये एक अरेंज मैरिज है जो प्यार में बदल गई। श्रद्धा आर्या की शादी दिल्ली के अंदाज होटल में हो रही है। इस शादी में सिर्फ परिवार के दोस्त और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे।

श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 ‘इंडिया बेस्ट सिनीस्टार की खोज’ में बतौर कंटेस्टेंट में की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ‘मैं लक्ष्मी तेरे आगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीर्म गर्ल’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आई है।

Back to top button