Close
बिजनेस

ये दो बैंक अगले महीने से बढ़ने वाली है लोन के EMI

नई दिल्ली – पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से बैंक लगातार लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके पहले भी कई बैंक MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rates) में बढ़ोतरी कर चुके हैं. आज फेडरल और पंजाब एंड सिंध बैंक के नए रेट आज से लागू हो चुके हैं.

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी आज से लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक का एक साल का MCLR (छह महीने से ऊपर 1 साल तक) 8.60% हो गया है. ओवरनाइट MCLR 7.70, एक महीने का MCLR 7.80, तीन महीने तक का MCLR 8.30 और छह महीने का MCLR 8.45% है.

फेडरल बैंक ने आज अपने लेंडिंग रेट्स में 0.10% की बढ़ोतरी की है, नई दरें आज से लागू हो गई हैं. अब इसमें एक साल के लिए लेंडिंग रेट 9.30% होगी. ओवरनाइट MCLR 9.05, एक महीने का MCLR 9.10, तीन महीने का MCLR 9.15 और छह महीने का MCLR 9.25% हो गया है.

पंजाब एंड सिंध बैंक ने सैलरीड लोगों के लिए बैंक के होम लोन ब्याज दरें कुछ ऐसी हैं- 30 लाख के होम लोन पर 10.15%, 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर 10.20% और 75 लाख से ऊपर के होम लोन पर आपको 10.25% तक इंटरेस्ट रेट लगेगा. वैसे अगर ब्याज दरों की बात करें तो सबसे महंगा लोन बैंक का कार लोन है, जिसपर आपको 16.30% की दर से ब्याज भरनी होगी.

Back to top button