Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रेखा को शादी से पहले भी शारीरिक संबंध बनाने से नहीं थी दिक्कत

मुंबई – बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री रेखा ने जैसे ठान लिया था कि वो जो भी कहेंगी बिंदास कहेंगी. उनके इसी बेबाक बयानों की वजह से रेखा सुर्खियों में रहती थीं. हालांकि रेखा को इस बात से तकलीफ़ भी हुई. जिन बातों का खुद रेखा को पता नहीं होता था वो किसी अखबार या मैग्जीन में पढ़ने को मिलती.

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरू-शुरू में उन्हें गॉसिप समझ ही नहीं आता था. यासिर उस्मान (Yasser Usman) की किताब के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने कहा- आप एक मर्द के करीब. बेहद करीब नहीं आ सकते. अगर आप उसके साथ सेक्स नहीं करते. किसी और से ये तक कहा. कि ये महज़ इत्तेफाक है कि मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई. रेखा विवाह से पहले भी सेक्स को उचित ठहराती थी.

उस ज़माने में इसे फ्री लव कहा जाता था. शायद रेखा को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इस तरह के बयान उनकी ऐसी इमेज बना देंगे जिससे निकलना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा. धीरे-धीरे रेखा को अंदाजा हुआ कि उनके बयानों के गलत तरीके से लिया जा रहा है. एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा-लोग बोलते थे रेखा बहुत फ्रेंक पर्सन है. रेखा पटाखा है. लेकिन मुझे इससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ, मैं जो कहूं उसका उल्टा ही. मिर्च-मसाला लगा हुआ आर्टिकल मेरे सामने परोसा जा रहा है. जो कि मैं बिल्कुल भी नहीं हूं. साल 75…76 के बाद मैंने सोचा की लोगों से बात ही नहीं करनी चाहिए. सब फिजूल है. क्योंकि हम जो कहें वो तो लिखते ही नहीं हैं.

अपने शौक के बारे में बात करते हुए रेखा ने कहा कि उन्हें हर खूबसूरत चीज़ से प्यार है. खाली वक्त में गार्डनिंग करना. मेकअप करना. घर सजाना. सबसे ज्यादा फिल्म बनाने का शौक है. वे फिल्म बनाना चाहती हैं. रेखा ने ये भी बताया कि लोग उन्हें बहुत राय देते हैं. लेकिन उन्हें जो पसंद है वे वही करती हैं. राय सबकी सुनती हैं. लेकिन करती वही हैं जो वो चाहती हैं.

Back to top button