Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

चाहत खन्ना और उर्फी जावेद के बीच फिर छिड़ गई जंग

मुंबई – जब जब लोगों ने उर्फी जावेद पर निशाना साधा है तब तब इस हसीना ने अपने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। कुछ समय पहले ही टीवी अदाकार चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद से पंगा लिया था। उस दौरान उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना की बोलती बंद कर दी थी। हाल ही में चाहत खन्ना का नाम सुकेश चंद्रशेखर केस से जुड़ा था।

वीडियो में उर्फी जावेद कह रही हैं, ‘चाहत खन्ना कह रही है कि मैं किसी की पत्नी और मां बनने लायक नहीं हूं। कोई मुझसे तो पूछ लो…। मुझे किसी भी पत्नी और मां नहीं बनना है। आपने 2 शादी करके क्या उखाड़ लिया। मैं शादी के कॉन्सेप्ट पर यकीन नहीं रखती। मेरे पास मां बनने के बहुत ऑप्शन हैं। साइंन से काफी तरक्की कर ली है।’ उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद चाहत पर तंज करती दिखीं थीं। जिसके बाद चाहत खन्ना ने एक पोस्ट शेयर करके उर्फी जावेद को जवाब देने की कोशिश की थी। इसी बीच उर्फी जावेद ने एक बार फिर से चाहत खन्ना पर हमला बोल दिया है।

Back to top button