Close
मनोरंजन

प्रियंका की बेटी मालती ने मेकअप रूम में की शैतानी

मुंबई – एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपकमिंग फिल्म द ब्लफ की शूटिंग में बिजी हैं. वो ऑस्ट्रेलिया में हैं. यहां वो अपनी बेटी मालती मैरी को भी साथ लेकर गई हैं. प्रियंका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ बैलेंस कर रही हैं. काम के साथ वो बेटी को भी समय दे रही हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी झलक दिखा रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

मालती ने बनाया स्केच

हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में मालती की कुछ तस्वीरें मेकअप रूम से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालती की क्यूटनेस साफ देखी जा सकती है.पहली तस्वीर में मालती मेज पर रखे एक डमी के चेहरे का स्केच करते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने फोटो के साथ टेक्स्ट लिखकर शेयर किया,”जब MM एचएमयू ट्रेलर में होती है.

प्रियंका और मालती

इससे पहले प्रियंका ने मालती और अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए प्रियंका ने निक जोनस के लिए मिस यू लिखा था. इस पर निक का जवाब आया, मेरी पूरी दुनिया. प्रियंका की तस्वीर को निक से ही नहीं बल्कि तमाम इंटरनेट यूजर्स से बहुत प्यार मिला. तस्वीर में प्रियंका और मालती दोनों ही ट्विनिंग करती दिख रही हैं. वैसे प्रियंका और मालती स्टाइल के मामले में हमेशा अपना गेम अप ही रखती हैं. प्रियंका बेटी के लुक्स को लेकर बहुत ध्यान रखती हैं. मालती कई बार एथनिक लुक में भी नजर आती हैं.

मेकअप रूम में खेल रही थी मालती

तीसरी फोटो में मालती को प्रियंका के मेकअप रूम में एक लंबी रस्सी के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो पर प्रियंका ने कैप्शन लिखा, ‘अपनी सेलिंग नॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए.आखिरी फोटो में प्रियंका और मालती हाथ में एक डमी पकड़े हुए नजर आ रही हैं. मालती उस डमी की चोटियां देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं. इस फोटो पर मालती ने कैप्शन लिखा- ‘मुझे लग रहा है Diane हमारे साथ घर आ रही है.

Back to top button