x
विश्व

अमेरिका में हुआ बड़ा विमान हादसा, अब तक तीन लोगो की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कैलिफोर्निया – हालही में अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में सोमवार को एक विमान दुर्घटना हुयी। इस दुर्घटना में भारतीय मूल के हृदय रोग विशेषज्ञ समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह से पास के मकानों में आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

अरिजोना के युमा रीजनल मेडिकल सेंटर (वाईआरएमसी) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुआ दो इंजन का यह विमान संस्थान में कार्यरत डॉ. सुगाता दास का था। वह एक प्रशिक्षित पायलट भी थे। हादसे में मारा गया दूसरा व्यक्ति एक यूपीएस कर्मी था जो घटना के वक्त जमीन पर काम कर रहा था। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हादसे के वक्त दास विमान के पायलट थे अथवा नहीं।

संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, बंगाली परिवार में जन्मे दास पुणे में पले-बढ़े। वह ‘पावर ऑफ लव फाउंडेशन’ के निदेशक भी थे। यह एक अमेरिकी गैर-लाभकारी संगठन (NGO) है जो विदेशों में एड्स और एचआईवी से संक्रमित या प्रभावित महिलाओं और बच्चों की मदद करता है। दास के दो बेटे है और वे सैन डिएगो में रहते थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैंटी में संताना हाई स्कूल के पास हुए हादसे के बाद आग लगने से दो मकान जलकर खाक हो गए। पांच अन्य मकानों व कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोपहर करीब 12.30 बजे अधिकारियों को ग्रीनकैसल स्ट्रीट के पास के क्षेत्र में विमान हादसे की सूचना मिली। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने हादसे का समय 12.15 बजे बताया है। विमान में कितने लोग सवार थे, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है।’ सेसना सी 340 विमान में छह यात्री बैठ सकते है।

YRMC के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भरत मगू ने कहा की हृदय रोग विशेषज्ञ सुगाता दास के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हम दुखी है। विमान सैंटी (कैलिफोर्निया) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वह बेहतरीन हृदय रोग विशेषज्ञ व परिवार के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। इस मुश्किल वक्त में हम उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के प्रति संवेदना जताते है।

Back to top button