Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर निकले करण देओल,सामने आई शादी की पहली तस्वीर

मुंबई – करण देओल (Karan Deol) अपनी दुल्हनिया दृशा आचार्या को लेने के लिए घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर घर से निकल चुके हैं. सामने आई तस्वीरों में करण क्रीम कलर की शेरवानी और क्रीम कलर की पगड़ी पहने नजर आए. तस्वीरों में करण बेहद खुश लग रहे हैं. वहीं बाराती बनकर पोते की शादी में धर्मेंद्रे, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी, अभय देओल ढोल की थाप पर थिरकते हुए दिखे. बारात में धर्मेंद्र ने जमकर डांस किया.

सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. करण और द्रिशा अब से पति-पत्नी हैं. पूरा परिवार न्यूली मैरिड कपल को अपना आशीर्वाद दे रहा है. इस फोटो में करण घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हनिया को ले जाने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में करण के चारों ओर बारातियों से घिरे हुए हैं.करण और द्रिशा की शादी से इनसाइड वीडियो सामने आया है. वीडियो में करण की दुल्हन नाचते हुए मस्तीभरे अंदाज में मंडप पर एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं.दुल्हन के लुक में द्रिशा काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस द्रिशा के ब्राइडल लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को हैवी जूलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.

अपने बेटे की बारात में सनी देओल ने व्हाइट और लाइट ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी. जिसपर लगे गोल्डन बटन काफी खूबसूरत लग रहे थे. इस दौरान उनके हाथ पर मेहंदी से बने चार धर्मों के सिंबल ने सबका ध्यान खींचा.सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई और एक्टर अभय देओल भी बारात में व्हाइट शेरवानी में दिखाई दिए. पगड़ी के साथ ब्लैक सन ग्लासेस लगाए वे काफी डैशिंग लग रहे थे.

घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर निकले करण देओल,सामने आई शादी की पहली तस्वीर

Back to top button